Skip to main content

SA के पूर्व बोलर ने भी बताया क्यों कोहली की टीम रच सकती है इतिहास

नई दिल्ली एबी डि विलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाने से पहले साउथ अफ्रीका में एक और डिविलियर्स था। एक तेज गेंदबाज। फैनी डि विलियर्स। फैनी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट और 83 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। एलन डॉनल्ड के साथ मिलकर दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया करते थे। डिविलियर्स अब 57 साल के हो गए हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनसे एक खास इंटरव्यू में बात की। साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर को लगता है कि सेंचुरियन में बारिश के आसार हैं। क्या पहले टेस्ट के लिए खराब मौसम एक खतरा बन सकता है? मैं सेंचुरियन क्रिकेट मैदान के बिलकुल साथ रहता हूं। हमारे यहां रोज बारिश और तूफान आते हैं। यहां शाम को भी बारिश होती है। इससे मैदान काफी गीला हो जाता है। इन गर्मियों में यहां काफी बारिश हुई है। मैं उम्मीद करता हूं कि बारिश से टेस्ट मैच पर असर न पड़े। साउथ अफ्रीका क्रिकेट इन दिनों काफी मुश्किल से गुजर रहा है। लगातार दूसरे साल कोविड-19 के चलते टी20 Mzansi सुपर लीग नहीं हो पाई। नस्लवाद के आरोप भी लग रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए भारत सीरीज कितनी अहम होने वाली है? क्रिकेट टीम स्पोर्ट्स है, लेकिन इस टीम स्पोर्टस के बीच एक निजी मुकाबला चलता रहता है। बाहर चल रही गप्पबाजियां और यहां तक कि प्रबंधन के स्तर पर चल रहे विवाद सही मायनों में ड्रेसिंग रूम के खिलाड़ियों तक नहीं पहुंचते। बाहर चल रहे विवादों का असर भारत के खिलाफ सीरीज पर नहीं पड़ेगा। तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे को सीरीज से बाहर होना पड़ा है... नॉर्त्जे का बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। लेकिन डुने ओलिवर भी इसी तरह के गेंदबाज हैं। नॉर्त्जे गेंद को कभी स्विंग नहीं करवाया है। वह एक तेज गेंदबाज हैं। इसी वजह से मैं कहता हूं कि डुने भी इसी तरह के गेंदबाज हैं और वह भी काफी तेज बोलिंग करते हैं। इसी वजह से मैं कह रहा हूं कि अगर नॉर्त्जे डेल स्टेन की तरह एक आउट स्विंग बोलर होते या फिर एलन डॉनल्ड की तरह इनस्विंग गेंदबाज होते तो उन्हें ज्यादा मिस किया जाता। यह कहने की जरूरत नहीं कि नॉर्त्जे एक शानदार क्रिकेटर हैं। अगर इन दो तेज गेंदबाजों में से किसी को चुनना होता तो वह मेरी पहली पसंद होते। क्या भारत के लिए साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का यह सर्वश्रेष्ठ अवसर है? हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में जमने की कोशिश कर रहे हैं। यह भारत के लिए हमारे यहां टेस्ट सीरीज जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका हो सकता है। भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी कितना खलेगी? रोहित एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय टीम के विकास में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बाहर से जब आप इतने सारे शानदार भारतीय बल्लेबाजों को देखते हैं तो आपको हैरानी होती है। यही वजह है कि मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो रोहित की जगह ले सकते हैं और शायद अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि भारत रोहित शर्मा को काफी मिस करेगा, लेकिन इसके बावजूद तो, कुल मिलाकर भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित की जगह ले सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को आप कैसे आंकते हैं? ज्यादा रफ्तार आपको हमारी पिचों पर बेहतर गेंदबाज और कामयाबी दिलाती है। यही वह क्षेत्र है जहां आपकी क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है। आजकल के क्रिकेटर्स के लिए सीरीज के दौरान बायो-बबल में रहना कितना मुश्किल है? मैं सिर्फ सोच ही सकता हूं कि सीमित दायरे में रहना और घूम-फिर नहीं पाने जैसी पाबंदियों के बीच कोई दौरा कैसा हो सकता है। यह वाकई बहुत परेशान करने वाला होगा।


https://ift.tt/3mvUt5h

Comments

Related Posts

स्विस ओपन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी स्विस ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्टार खिलाड़ियों के हार के बीच सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की जोड़ी को हराया। https://ift.tt/o43GV2r

आरसीबी से हार के बाद पंजाब किंग्स के लिए एक और बुरी खबर, मुंबई के खिलाफ बढ़ सकती है मुश्किल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में शिखर धवन की जगह सैम करन पंजाब की कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इसके अलावा धवन को लेकर जो अपडेट आया है उसमें उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेलना भी संदिग्ध है। https://ift.tt/5qHylo4

'सेल्फिश' संजू... यशस्वी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था, सिर्फ दो रन से चूक गए शतक

KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 56वें मैच में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जायसवाल ने बेहतरीन 98 रनों की पारी खेली और वह सिर्फ दो रन से अपना शतक चूक गए। https://ift.tt/ZCcbTPy

किरण नवगिरे में आई वीरेंद्र सहवाग की आत्मा, गगनचुंबी छक्का जड़ मचाया बवाल

MI vs UPW 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए काफी ज्यादा मशहूर थे। वहीं अब डब्ल्यूपीएल में किरण नवगिरे के एक गगनचुंबी छक्के ने उनकी याद दिला दी। https://ift.tt/R79hYAE