सचिन तेंदुलकर की तारीफ के बाद सिराज ने कहा शुक्रिया, बोले- मैं अपने देश के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा
नई दिल्लीमहान बल्लेबाज () ने पेसर मोहम्मद सिराज () की दिल खोलकर तारीफ की है। सिराज ने इसके बाद उनका शुक्रिया अदा किया है। भारत को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज () खेलनी है। सिराज ने सीरीज से पहले सचिन के शब्दों को एक 'बड़ी प्रेरणा' बताया है। उन्होंने वादा किया है कि वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। सिराज ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया, सचिन सर। यह मेरे लिए बहुत हौसला अफजाई करने वाला है। मैं हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। आप स्वस्थ रहिए सर।' सचिन ने बताया था कि उन्हें सिराज की क्या चीज पसंद है। मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster Sachin Tendulkar) को सबसे ज्यादा सिराज की ऊर्जा पसंद आई थी। सचिन ने कहा कि सिराज जब भी गेंदबाजी करने उतरते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज और जज्बा कमाल का होता है। यह सब देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है वह दिन का पहला ओवर फेंक रहे हैं या फिर आखिरी। सचिन ने बोरिया मजूमदार (Sachin Boria Majumdar Show) के शो 'बैकस्टेज विद बोरिया' में कहा, 'आप उनकी दौड़ में एक जोश देखते हैं और मुझे यही देखना काफी पसंद है। उनका रन-अप पूरी एनर्जी के साथ होता है। वह उन गेंदबाजों में शामिल हैं कि जब आप उन्हें देखते हैं तो यह पता नहीं चलता यह दिन का पहला ओवर है या आखिरी।' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी तेजी से सीखते हैं। सचिन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न में डेब्यू करते हुए बहुत 'परिपक्वता' दिखाई। सचिन ने कहा कि सिराज () ने मैच में पांच विकेट लेकर दिखाया था कि वह एक परिपक्व गेंदबाज हैं। सचिन ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। सचिन ने आगे कहा, 'वह लगातार आप पर दबाव बनाए रखते है और मुझे यह पसंद है। वह सही मायनों में एक तेज गेंदबाज हैं। वह काफी सकारात्मक है। वह काफी तेजी से सीखते हैं। जब उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया तो ऐसा लगा ही नहीं कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उनकी परिपक्वता देखकर मुझे ऐसा लगा कि यह खिलाड़ी काफी समय से खेल रहा है। वह अपने स्पैल को शानदार तरीके से तैयार करते हैं। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो वह कुछ नया लेकर आते हैं।'
https://ift.tt/3EzjP8R
Comments
Post a Comment