Ashes: स्कॉट बोलैंड का डेब्यू पर ही 'सिक्स', ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
मेलबर्न के लिए इससे अच्छा टेस्ट डेब्यू नहीं हो सकता था। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में पारी में छह विकेट लेने का कारनामा किया। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही इंग्लैंड पारी और 14 रन से हार गया। और लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया 267 (हैरिस 76, एंडरसन 4-33) ने इंग्लैंड 185 (जो रूट 50, पैट कमिंस 3-36, नाथन लायन 3-36) और 68 (स्कॉट बोलैंड 6-7, मिशेल स्टार्क 3-29) को पारी और 14 रन से हराया ऑस्ट्रेलिया की जीत में उसके तेज गेंदबाजों का दम दिखता रहा। स्कॉट बोलैंड ने दूसरे दिन सिर्फ तीन गेंद पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जो बढ़त दिलाई थी वह कायम रही। इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन भी अपना दमदार खेल जारी रखा। उन्होंने कुल 21 गेंदों में ही छह विकेट लिए। यह उनका घरेलू मैदान है और उनके प्रदर्शन ने दिखा दिया कि वह वाकई इस मैदान को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने इंग्लैंड को एक के बाद एक लगातार झटके दिए। मिशेल स्टार्क ने 31 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने दिन की शुरुआत में बेन स्टोक्स को एक कमाल की गेंद पर बोल्ड कर दिया। दिन का खेल शुरू हुए अभी 25 मिनट ही हुए थे कि इंग्लैंड की दूसरे दिन की जोड़ी टूट गई। लेकिन यह दिन पूरी तरह स्कॉट बोलैंड के नाम रहा। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 48 रन देकर एक विकेट लिया था लेकिन दूसरी पारी में वह अलग ही स्तर पर गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के आत्मविश्वास को लगातार झटके दिए।
https://ift.tt/3mFgC19
Comments
Post a Comment