एक ओवर की कीमत जानते थे विराट, तभी तो पहले ड्रिंक ब्रेक से मना किया, अंपायर से उलझे, बुमराह से कहा बस एक... और क्लीन बोल्ड
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88576483/photo-88576483.jpg)
सेंचुरियन टेस्ट क्रिकेट में टाइम की काफी कीमत होती है। यहां कई बार ऐसी नौबत आ जाती है जब थोड़ा सा वक्त बचाना काफी अहम साबित हो सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन इसका कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला। दिन का खेल समाप्त होने को था। साउथ अफ्रीका की कोशिश की थी किसी तरह एक ओवर कम खेलना पड़े। वहीं विराट कोहली चाहते थे कि भारत को एक और ओवर बॉलिंग करने को मिल जाए। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों डीन एल्गर और केशव महाराज ने समय निकालने की कोशिश की, लेकिन कोहली इससे बहुत नाराज दिखे। उन्होंने अंपायर से इस पर बात की जो स्टंप माइक में साफ सुनी गई। कोहली ने कहा, 'यह रूल-बुक में लिखा है। आप खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले ड्रिंक्स ब्रके नही ले सकते।' कोहली ने यह बात इसके बाद एल्गर को भी बताई। इसके बाद एल्गर ने एक छोटा सा ड्रिंक्स ब्रेक लिया। एल्गर ने दिन का खेल समाप्त होने से दो ओवर पहले ब्रेक लिया था। इसके बाद अंपायर माराइस इसेरमस ने टोकते हुए कहा, 'हम करेंगे अंपायर, ड्रिंक्स ब्रेक के लिए 10 मिनट बाकी।' कोहली उस एक ओवर की अहमियत जानते थे। उन्हें पता था कि अगर दिन का समापन अगर विकेट के साथ हो जाता है तो यह भारत के लिए फायदेमंद होगा। आखिर ओवर से पहले कोहली ने जसप्रीत बुमराह को इसका अहसास भी करवाया। कोहली ने बुमराह से कहा, 'यहीं से फेंक, इसी ओवर में आउट करेंगे इसको।' और बुमराह ने ऐसा कर भी दिखाया। ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने नाइट वॉटमैन केशव महाराज को बोल्ड कर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 94 रन था। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 211 रन चाहिए वहीं भारतीय टीम जीत से छह विकेट दूर है।
https://ift.tt/3pCUkyX
Comments
Post a Comment