Skip to main content

दो पोजिशन के लिए ज्यादा माथापच्ची-शुरुआती टेस्ट में नंबर पांच और सात का चुनाव टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज

नई दिल्ली भारत और साउथ अफ्रीका () के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट के सामने हालात के मुताबिक एक मजबूत इलेवन उतारने की बड़ी चुनौती होगी। शुरुआती मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) सहित पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरती है या उछाल भरी पिच को देखते हुए अजिंक्य रहाणे () के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देती है। बैटिंग के विकल्प के लिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी मजबूत दावेदार होंगे, जो भारत की 'ए' टीम के साथ साउथ अफ्रीका () का हाल ही में दौरा कर चुके हैं। कुल मिलाकर भारतीय प्लेइंग इलेवन में नंबर पांच और सात की पोजिशन के लिए टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होगी। जडेजा का चाहिए विकल्प भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में ही अभ्यास कर रही है और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मेहमानों को मैदान के मुख्य स्टेडियम पर अभ्यास करने का मौका दिया है। SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट मैच से पहले मेन पिच पर अभ्यास का मौका मुश्किल से ही मिलता है। बीसीसीआई डॉट टीवी द्वारा पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त विडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुख्य पिच पर अभ्यास से होने वाले फायदे का जिक्र किया था जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने घसियाली पिच पर अभ्यास के बारे में बात की थी। रणनीतिक तौर पर कोहली (Virat Kohli) को आक्रामक कप्तान माना जाता है और वह पांच गेंदबाजों के साथ टेस्ट मैचों में उतरना पसंद करते हैं। लेफ्टी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सातवें नंबर पर बैटिंग का शानदार विकल्प देते हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में शार्दुल (Shardul) यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं। पांच बोलर्स होंगे जरूरी चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने पीटीआई से कहा, 'मुझे लगता है कि अगर टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी तो शार्दुल (Shardul) सबसे अच्छा विकल्प हैं क्योंकि वह सातवें नंबर पर बैटिंग का विकल्प भी देते हैं और हमारे पास रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी हैं।' सेंचुरियन की ऊंचाई कर सकती है परेशान उन्होंने आगे कहा, 'टीम में चार बोलर्स की जगह लगभग तय है जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का नाम आता है। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा लय को देखते हुए ईशांत (Ishant) को सिराज (Siraj) की जगह तरजीह मिलेगी।' सेंचुरियन एक ऐसी जगह है जो समुद्र तल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां बोलर जल्दी थक सकते हैं और चार गेंदबाजों के मामले में उनके थकने की संभावना अधिक होगी। विहारी की भी दावेदारी एक अतिरिक्त बल्लेबाज के मामले में विहारी के मुकाबले अनुभवी रहाणे (Rahane) की दावेदारी अधिक मजबूत होगी। विहारी भारत में खेली गई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वह ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर आए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिसमें क्रमश: 54, 72 नाबाद और 63 का स्कोर शामिल है। रहाणे को हालांकि अपनी योग्यता साबित करने के लिए एक और मौका मिल सकता है।


https://ift.tt/3Fl5a24

Comments

Related Posts

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb