नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज () के लिए लोकेश राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि यह टीम इंडिया में बदलाव का इशारा है। उन्होंने कहा कि इसका असर प्लेइंग इलेवन पर नजर आ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साउथ अफ्रीका सीरीज (India Tour of South Africa) में उपकप्तान घोषित किया था। हालांकि चोट लगने के चलते रोहित हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए। इसके बाद केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि राहुल के कद में इजाफा होने के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में जगह बनाना मुश्किल होगा। चोपड़ा ने कहा, 'चूंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma Injured) चोटिल हैं केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Coach) कोच हैं, रोहित वाइट बॉल के फॉर्मेट के कप्तान हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल को वनडे में भी उप-कप्तान बनाया जा सकता है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। बस कुछ मैच पहले वह कप्तान थे लेकिन अब वह उप-कप्तान भी नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट में बदलाव हो रहा है।' रहाणे बल्लेबाजी में काफी संघर्ष कर रहे हैं। बीते 16 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 25 से कम है। इसमें पिछले साल मेलबर्न में लगाई गई शानदार सेंचुरी भी शामिल है। इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने 35 और 4 रन की पारी खेली। इसके बाद करियर में पहली बार उनका बल्लेबाजी औसत 40 से नीचे गिर गया था। उनका बैटिंग औसत 39.01 हो गया है। फरवरी 2014 के बाद यह उनका सबसे कम औसत है। राहुल, ने दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में हाल के वक्त में प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड में चार टेस्ट मैचों में 315 रन बनाए। हालांकि मांसपेशी में खिंचाव के चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले। अगर रहाणे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं तो टीम में श्रेयस अय्यर या हनुमा विहारी को जगह मिल सकती है। विहारी ने साउथ अफ्रीका 'ए' दौरे पर भारत 'ए' के लिए खेलते हुए तीन हाफ सेंचुरी बनाईं। वहीं अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 और 65 रन की पारियां खेली थीं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
https://ift.tt/3pfNEXr
Comments
Post a Comment