Skip to main content

SA vs IND: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। साउथ अफ्रीका में भारत ने अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यह एक इकलौता देश है जहां भारत ने सीरीज खेली है लेकिन जीता नहीं है। भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले झटका लगा जब उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। इसके बाद केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई । साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार होगा। अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर करियर की अच्छी शुरुआत की। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर भी दारोमदार होगा ये दोनों खिलाड़ी अपने अच्छे फॉर्म में नहीं है। रहाणे, जो चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में नहीं खेले थे, को मौका मिलता है या नहीं। वहीं दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर चाहेंगे कि भारत के खिलाफ उनकी टीम का घरेलू धरती पर सीरीज न गंवाने का रिकॉर्ड कायम रहे। साउथ अफ्रीका की टी में तेंबा बावुमा, एडिम मार्करम और क्विंटन डि कॉक जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि मजबूत भारतीय बोलिंग के आगे साउथ अफ्रीका के लिए काफी चुनौतियां हो सकती हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी और ड्यून ओलिवर जैसे बोलर हैं। हालांकि एनरिच नोर्त्जे के बाहर होने से उसके झटका जरूर लगा है। इस बीच एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इस सीरीज में बन सकते हैं। दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कुल मिलाकर मामला बराबरी का नजर आता है। दोनों टीमों के बीच कुल 39 मुकाबले हुए हैं। साउथ अफ्रीका ने 15 और भारत ने 14 टेस्ट मैच जीते हैं। 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। साउथ अफ्रीका में दोनों के बीच कुल 20 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ तीन मैच जीते हैं। 10 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं और सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में होगा। भारत ने इससे पहले वहां दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है। 2 – विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 98 कैच हैं। दो कैच लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट में कैचों का शतक पूरा कर लेंगे। 5 – मोहम्मद शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 195 विकेट हैं। पांच विकेट लेते ही वह विकेटों का दोहरा शतक लगा लेंगे। 8 – रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 427 विकेट हैं। वह आठ विकेट लेते ही कपिल देव (434) से आगे निकल जाएंगे। इसके साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। 5 – एडिन मार्करम के नाम सभी प्रारूपों में 395 चौके हैं। वह पांच चौके लगाते ही सभी प्रारूपों में मिलाकर 400 चौके पूरे कर लेंगे। 1 – ईशांत शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट है। एक और विकेट लेते ही वह जहीर खान से आगे निकल जाएंगे। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में कपिल देव के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कुल मिलाकर वह भारतीय गेंदबाजों पर पांचवें स्थान पर होंगे। 1 – ऋद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में 50 शिकार करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। 3 – ऋषभ पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में 97 शिकार हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 100 शिकार करने से सिर्फ तीन कदम दूर हैं। 3 – अजिंक्य रहाणे के नाम टेस्ट क्रिकेट में 97 कैच हैं। और तीन कैच लेते ही वह यहां शतक पूरा कर लेंगे। 2 – ड्यून ओलिविर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने से दूर हैं।


https://ift.tt/3yQ5B1Z

Comments

Related Posts

क्या खत्म हो गया है इंडियन कैप्टन का दौर, क्यों ऑक्शन में नौसिखिया खिलाड़ियों से भी पीछे रह गईं हरमनप्रीत

WPL Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन को पूरा किया जा चुका है। पांच फ्रेंचाइजियों के द्वारा ऑक्शन में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई। स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली प्लेयर रहीं। वहीं टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत को उम्मीद के मुताबिक रकम नहीं मिली। https://ift.tt/KnxBhYQ

T20 WC: बड़बोले शाकिब को सबक सिखाने उतरेगी रोहित सेना, पाक से कम खतरनाक नहीं बांग्लादेश

India vs Bangladesh Who Will Win Today: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़बोला बयान दते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप जीतने नहीं, भारत को हराने के लिए आए हैं। अब जब आज भारतीय टीम आज मैदान पर उतरेगी तो उसके माइंड में शाकिब का बयान जरूर होगा। https://ift.tt/7OkVXea

दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का जिम्मेदार कौन? किसकी वजह से लगातार 5 मैच हार गई टीम

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टीम को अपने पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से हार मिली है। इस तरह दिल्ली को लीग में हार का पंच लग गया है। ऐसे में टीम के इस निराश करने वाले प्रदर्शन का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए। https://ift.tt/RBMqfkC

नीरज चोपड़ा ने दोहा में दिखाया जलवा, वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीती डायमंड लीग

Doha Diamond League: ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है। उन्होंने दोहा में हो रही डायमंड लीग जीत ली है। https://ift.tt/BOgvVhy

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘स्पिन का भूत’, दिल्ली में निकलेगा कंगारुओं का दम!

India vs Australia 2nd test In Delhi: सीरीज शुरू होने के पहले से पिच और स्पिन को लेकर परेशान चल रही मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में तीन दिन में ही सरेंडर कर दिया था, लेकिन विश्व की इस नंबर वन टीम से दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। https://ift.tt/aeR6bHY