नई दिल्ली न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मार्च 2006 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले टेलर लगभग 38 साल (37 साल 297 दिन) के हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद उसी साल, उन्होंने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल श्रीलंका के खिलाफ खेला। फिर 2007 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिल गया। संन्यास की घोषणा करते हुए टेलर ने ट्वीट किया, 'मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।' बताते चले कि न्यूजीलैंड को इस समर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। टेलर इस सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा होंगे। WTC फाइनल में भारत के खिलाफ विनिंग बाउंड्री रॉस टेलर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए 445 मैच (वनडे, टेस्ट, टी-20 मिलाकर) में 18,074 रन के साथ 40 शतक ठोकने वाले टेलर ने अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ लगाया उनका विनिंग चौका करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। लंबे समय से थी संन्यास की चर्चा भारत के खिलाफ WTC फाइनल जीतने के बाद ऐसी चर्चाएं थी कि टेलर इस सुखद मोड़ पर अपने करियर का अंत कर देंगे। तब इस अनुभवी कीवी बल्लेबाज ने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अभी भी खेल से प्यार करते हैं और बेहतर होेने के लिए सीखना चाहते हैं। कीवी खिलाड़ी 34 या 35 साल की उम्र में संन्यास लेते हैं और जब मैं 37 वर्ष का हुआ तब मुझे समझ में आया कि वे ऐसा क्यों करते हैं। सभी सवाल करते हैं और उम्र को लेकर जवाब मांगते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल सकता हूं और अपने देश के लिए खेलना पसंद करता हूं।’
https://ift.tt/3z8Tr4p
Comments
Post a Comment