नई दिल्लीऐतिहासिक एशेज सीरीज में एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चौथे टेस्ट से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। संभव है कि ट्रेविस हेड की जगह खब्बू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मौका मिले।बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2019 से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। बेहतरीन फॉर्म में उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया से खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर भी हैं। जब उस्मान की उम्र 5 साल थी, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया आ बसा था। दिलचस्प है कि बीते दो साल से टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2010-11 एशेज सीरीज से अपने करियर का आगाज किया था। वैसे भी ख्वाजा इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में वह जबरदस्त फॉर्म में थे। कोच और मैच रेफरी भी तक कोविड पॉजिटिव इससे एक दिन पहले मैच रेफरी डेविड बून के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। दूसरी ओर इंग्लैंड के खेमे में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड आइसोलेशन में रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं होंगे। इंग्लैंड टीम के किसी सदस्य के परिजन के संक्रमित पाए जाने के बाद सिल्वरवुड को पृथकवास में रहना होगा हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं। वह अपने परिवार के साथ 10 दिन मेलबर्न में ही आइसोलेशन में रहेंगे, जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था। चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। एशेज सीरीज हार चुका है इंग्लैंड इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढत बना ली है। इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई। आज भी कई दौर में पीसीआर टेस्ट होंगे। सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।
https://ift.tt/3eFiuT7
Comments
Post a Comment