Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

एशेज में थम ही नहीं रहे कोरोना केस, अब ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज निकला पॉजिटिव

नई दिल्ली ऐतिहासिक एशेज सीरीज में एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चौथे टेस्ट से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। संभव है कि ट्रेविस हेड की जगह खब्बू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मौका मिले।बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2019 से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। बेहतरीन फॉर्म में उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया से खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर भी हैं। जब उस्मान की उम्र 5 साल थी, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया आ बसा था। दिलचस्प है कि बीते दो साल से टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2010-11 एशेज सीरीज से अपने करियर का आगाज किया था। वैसे भी ख्वाजा इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में वह जबरदस्त फॉर्म में थे। कोच और मैच रेफरी भी तक कोविड पॉजिटिव इससे एक दिन पहले मैच रेफरी डेविड बून के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। दूसरी ओर इंग्लैंड के खेमे में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड आइसोलेशन में रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

IND-U19 vs SL-U19 Dream11 Team Prediction For Today's Final: Check Fantasy Captain, Vice-Captain And Probable XIs For India U19 vs Sri Lanka U19, Asia Cup 2021, December 31, 11:00 AM IST

Check here IND-U19 vs SL-U19 Dream11 Team Predictions and hints for the ACC U19 Asia Cup 2021-22 Final between India U19 and Sri Lanka U19. Also, check the schedule of the India U19 vs Sri Lanka U19 match. https://ift.tt/3qBPNMx

1st Test: India add new trophy in overseas bag with 113-run win over South Africa

Progress is measured in milestones, and Thursday's 113-run win over South Africa in the first Test is a quantum leap. India's first-ever Test victory at this bastion for the home team -- SA have now lost only three out of 27 Tests here, and never lost to any Asian team before this - brings definitive indication that Virat Kohli's men have upended traditional beliefs of the team being poor travellers. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3EIZz4C

जीत पर बुमराह का कैप्टन की पीठ थपथपाना, विराट का यूं मुस्कुराहट चुराना... भारत की तेज गेंदबाजी के लिए यह गर्व का पल है

सेंचुरियन तारीख- 30 दिसंबर 2021, जगह- सुपरस्पोर्ट्स पार्क पहले टेस्ट का आखिरी दिन, साउथ अफ्रीका का 10वां विकेट गिर चुका है। इस साल गाबा के बाद अब सेंचुरियन का घमंड टूटा है। टीम इंडिया ने पहली बार यहां तिरंगा फहराया है। ये जीत ऐतिहासिक है, लेकिन भारतीय खेमा पूरी तरह कूल। शायद टीम इंडिया के सूरमा अब विदेशों में ऐसी जीत की आदत पड़ चुकी है। 2021 में विदेश में प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह टेस्ट 6, ओवर 224, विकेट 26, बेस्ट 5/64, एवरेज 22.11 मोहम्मद शमी टेस्ट 5, ओवर 166.4, विकेट 23, बेस्ट 5/44, एवरेज 22.47 मोहम्मद सिराज टेस्ट 7, ओवर 257.5, विकेट 25, बेस्ट 5/73, एवरेज 33.16 विदेशों में जीतना अब कोई नई बात नहीं चलिए अब आपको इस जीत के शिल्पकारों में से एक जसप्रीत बुमराह के पास लेकर चलते हैं। जो मैदान पर सामान्य तरीके से चलते हुए कप्तान कोहली के पास पहुंचते हैं, उनकी पीठ थपथपाकर खुशी का इजहार करते हैं। मगर कोहली मुस्कुराहट चुरा लेते हैं, जो यह बताता है कि भारत को कितनी मुश्किल और कड़ी मेहनत से गेंदबाजी का यह गोल्डन पल मिला है। इसमें नाराजगी नहीं, बल्कि बेहद कड़ी मेहनत के बाद उस पल को इंजॉय करने...

KL Rahul happy to have mastered the waiting game

Six of K Rahul's seven Test hundreds have now come overseas, so it's hard to believe this is the same cricketer who missed 16 Tests in succession between Sept 3, 2019 and Aug 3, 2021, the most by an Indian batter during this period. This is the same batter who averaged a shocking 7.50 on India's last tour to South Africa in 2018, with a highest of 16. Rahul, make no mistake, took guard in Centurion with a point to prove. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3FMIAzC

Man City win to extend lead to 8 points, Chelsea stumble vs Brighton

Manchester City beat Brentford 1-0 on Wednesday to extend their lead at the top of the Premier League to an ominous eight points as title rivals Chelsea conceded a last-gasp equaliser at home to Brighton. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3Jt1eyz

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने लिया संन्यास, कब-कहां खेलेंगे करियर का आखिरी मैच

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मार्च 2006 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले टेलर लगभग 38 साल (37 साल 297 दिन) के हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद उसी साल, उन्होंने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल श्रीलंका के खिलाफ खेला। फिर 2007 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिल गया। संन्यास की घोषणा करते हुए टेलर ने ट्वीट किया, 'मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।' बताते चले कि न्यूजीलैंड को इस समर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। टेलर इस सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा होंगे। WTC फाइनल में भारत के खिलाफ विनिंग बाउंड्री रॉस टेलर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए 445 मैच (वनडे, टेस्...

New Zealand's Ross Taylor to retire from international cricket

Taylor said the two-Test series against Bangladesh starting on Saturday will be his last in Test whites and he will call stumps on his career after the one-day internationals against Australia and the Netherlands in February and March. The 37-year-old has been a mainstay in the New Zealand batting order since making his debut in 2006, amassing a plethora of records and achievements. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/32O2Guz

एक ओवर की कीमत जानते थे विराट, तभी तो पहले ड्रिंक ब्रेक से मना किया, अंपायर से उलझे, बुमराह से कहा बस एक... और क्लीन बोल्ड

सेंचुरियन टेस्ट क्रिकेट में टाइम की काफी कीमत होती है। यहां कई बार ऐसी नौबत आ जाती है जब थोड़ा सा वक्त बचाना काफी अहम साबित हो सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन इसका कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला। दिन का खेल समाप्त होने को था। साउथ अफ्रीका की कोशिश की थी किसी तरह एक ओवर कम खेलना पड़े। वहीं विराट कोहली चाहते थे कि भारत को एक और ओवर बॉलिंग करने को मिल जाए। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों डीन एल्गर और केशव महाराज ने समय निकालने की कोशिश की, लेकिन कोहली इससे बहुत नाराज दिखे। उन्होंने अंपायर से इस पर बात की जो स्टंप माइक में साफ सुनी गई। कोहली ने कहा, 'यह रूल-बुक में लिखा है। आप खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले ड्रिंक्स ब्रके नही ले सकते।' कोहली ने यह बात इसके बाद एल्गर को भी बताई। इसके बाद एल्गर ने एक छोटा सा ड्रिंक्स ब्रेक लिया। एल्गर ने दिन का खेल समाप्त होने से दो ओवर पहले ब्रेक लिया था। इसके बाद अंपायर माराइस इसेरमस ने टोकते हुए कहा, 'हम करेंगे अंपायर, ड्रिंक्स ब्रेक के लिए 10 मिनट बाकी।' कोहली उस एक ओवर की अहमियत जानते थे। उन्हें पता था कि अगर दिन ...

Liverpool stunned as Lookman lifts Leicester City to a win

Jurgen Klopp admitted Liverpool had only themselves to blame for their shock 1-0 defeat at Leicester City as Mohamed Salah's penalty miss and Ademola Lookman's winner dented the Reds' title challenge on Tuesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3JtF7IG

वाह क्या स्टाइल है... सिराज के भीतर घुसी रोनाल्डो की आत्मा, फुटबॉलर अंदाज में मनाया जश्न

सेंचुरियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। इसका सारा क्रेडिट मोहम्मद शमी को जाता है, जिन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को महज 197 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। मगर इन सबके बीच सिराज सभी का ध्यान खींचने में सफल रहे। सात समंदर पार तक इसकी चर्चा है। क्यों चर्चा में सिराज? दरअसल, अपनी पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद जब भारतीय बोलर्स मैदान पर उतरे तो अलग ही रंग में नजर आए। दक्षिण अफ्रीका पर 130 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। सिराज को भी एक विकेट मिला, उन्होंने डुसेन के रूप में दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। स्लिप्स पर खड़े रहाणे ने जैसे ही यह कैच लपका, सिराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुंह पर अंगुली रखकर खड़े हो जाने वाले सिराज इसबार जश्न में फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टाइल में दिखे। रोनाल्डो का सीयू सेलिब्रेशन याद हो कि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो गोल करने के बाद मैदान के बिलकुल किनारे जाकर 360 डिग्री में घूमकर सीयू सेलिब्रेशन करते हैं। सिराज ने भी ठीक वैसा ही किया। अब इस पर फैंस लगातार रिएक्...

Credit for pace unit's success should only go to players: Shami

The credit for India's world class pace attack should always rest "only and only" with its playing members, feels Mohammed Shami, whose five-wicket haul has put India in complete control against South Africa in the first Test. Shami's sixth five-for in Tests also brought up a personal milestone of 200 wickets on a day when the four-pronged attack bowled the Proteas out for 197. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3JqREwc

Pant fastest Indian wicket-keeper to reach 100 dismissals in Tests

Rishabh Pant on Tuesday became the fastest Indian wicket-keeper to reach 100 dismissals in the longest format of the game. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3FAZSQh

South Africa feeling the effect of a lack of Test cricket, says Bavuma

Batsman Temba Bavuma says South Africa's lack of red ball cricket this year has been a big disadvantage and a key factor in their disappointing performance so far in the first Test against India at Centurion Park. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/343YtUq

ISL: Ogbeche scores a brace as Hyderabad thrash Odisha 6-1

Bartholomew Ogbeche scored a brace on either side of halftime as Hyderabad FC recorded an emphatic 6-1 win over Odisha FC in the Indian Super League on Tuesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3zcO6Jl

Root ends with third-most calendar-year Test runs in history

England lost the Ashes in humiliating style on Tuesday but for Joe Root it has been an incredible 12 months with the bat, the skipper ending the calendar year with the third most Test runs in history. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3z2GxVF

Ashes: स्कॉट बोलैंड का डेब्यू पर ही 'सिक्स', ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

मेलबर्न के लिए इससे अच्छा टेस्ट डेब्यू नहीं हो सकता था। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में पारी में छह विकेट लेने का कारनामा किया। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही इंग्लैंड पारी और 14 रन से हार गया। और लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया 267 (हैरिस 76, एंडरसन 4-33) ने इंग्लैंड 185 (जो रूट 50, पैट कमिंस 3-36, नाथन लायन 3-36) और 68 (स्कॉट बोलैंड 6-7, मिशेल स्टार्क 3-29) को पारी और 14 रन से हराया ऑस्ट्रेलिया की जीत में उसके तेज गेंदबाजों का दम दिखता रहा। स्कॉट बोलैंड ने दूसरे दिन सिर्फ तीन गेंद पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जो बढ़त दिलाई थी वह कायम रही। इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन भी अपना दमदार खेल जारी रखा। उन्होंने कुल 21 गेंदों में ही छह विकेट लिए। यह उनका घरेलू मैदान है और उनके प्रदर्शन ने दिखा दिया कि वह वाकई इस मैदान को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने इंग्लैंड को एक के बाद एक लगातार झटके दिए। मिशेल स्टार्क ने 31 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने दिन की शुरुआत में बेन स्टोक्स को एक कमाल की गेंद पर बोल्ड कर दिया। दिन का खेल शुरू हुए अभी 25 मिन...

SA के लिए भी काल बनेंगे 'लॉर्ड' शार्दुल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मचाया था कोहराम

सेंचुरियन टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर की शुरुआत अच्छी रही है और भारत का यह तेज गेंदबाजी आलराउंडर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी दोहराना चाहता है। बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में ठाकुर को इशांत शर्मा और उमेश यादव पर तरजीह दी है। शार्दुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं। मैं इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा। दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी।’ भारत के लिए सभी प्रारूपों में 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट चटकाने के अलावा 366 रन बनाने वाले शार्दुल का मानना है कि आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने खेल को लेकर योजना बनाना पसंद है। जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरे लिए आत्मविश्वास ही सब कुछ है।' उन्होंने आग...

India vs SA: ODI team selection pushed to end of this week

The BCCI has decided to delay the selection committee meeting for the ODIs in South Africa till the end of this month to get a clear picture on new white-ball captain Rohit Sharma's left-hamstring injury status. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3JmqJBO

Lukaku leads Chelsea to much-needed win at Aston Villa

Romelu Lukaku came off the bench to lead Chelsea to a much-needed 3-1 victory at Aston Villa with midfielder Jorginho scoring two penalties in the Premier League on Sunday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3epANLU

नॉट-आउट, अंपायर्स कॉल, आउट... मयंक अग्रवाल के LBW होने के बाद फिर विवादों में बॉल-ट्रैकिंग

सेंचुरियन क्या के LBW फैसला नंगी आंखों से 'अंपायर्स कॉल' नजर आया? या नहीं? लुंगी नगिडी की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई। यह गेंद थोड़ी सी बैक ऑफ लेंथ थी। गेंद अग्रवाल के पैड पर थोड़ा ऊपर लगी। अंपायर इरेसमस के साथ सभी को यही लगा कि गेंद विकेट को मिस कर देगी। डीन एल्गर ने अपील की लेकिन रीप्ले में भी यही लग रहा था कि गेंद विकेट को मिस कर सकती है। इसके बाद बॉल-ट्रैकिंग की बारी आती है। काफी देर इंतजार करने के बाद सामने आता है कि गेंद लेग स्टंप के बाहरी हिस्से को छू रही है। यानी यह अंपायर्स कॉल होना चाहिए, सही बात है न? या यह आधी से ज्यादा गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी? इरेसमस उस समय हैरान रह गए जब उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए कहा गया। इसके बाद अग्रवाल मैदान से बाहर गए। उनके चेहरे पर निराशा साफ पढ़ी जा सकती थी। वह बेहद दुखी थे। अग्रवाल जो बहुत अच्छा खेल रहे थे, को यह फैसला बिलकुल रास नहीं आया। वह अपना सिर हिलाते हुए पविलियन लौटे। अग्रवाल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करने शुरू कर दिए। उनका कहना था कि बॉल ट्रैकिंग पहले ...

Game on if we can restrict India under 350, says Ngidi

ndia's strong opening day show may have put South Africa on the backfoot in the first Test here but the home side pacer Lungi Ngidi on Sunday said they still can turn the match around if they can bowl the tourists out under 350. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3psZZHX

Denis Shapovalov tests positive for COVID-19 in Sydney

Denis Shapovalov, who is part of Canada's team for the 2022 ATP Cup, has tested positive for COVID-19 in Sydney, the 22-year-old said on Saturday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/342nVd3

Aston Villa manager Gerrard sidelined after positive COVID test

Gerrard, 41, who joined the club last month, will miss both Sunday's home game to Chelsea and Tuesday's trip to Leeds United while isolating. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3ExaPkm

India vs South Africa: विराट कोहली के सामने आखिरी किला जीतने की चुनौती

सेंचुरियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर शिकस्त देने के बाद अब साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रतिबद्ध भारतीय टीम के लिए 'बॉक्सिंग डे' यानी आज से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सही संयोजन के साथ मैदान पर उतरना एक चुनौती होगी। भारत ने साउथ अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था लेकिन वह अभी तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। ऐसे में कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इसे देखते हुए कोहली और उनकी टीम के लिए इसे बेहतरीन मौका माना जा रहा है। कागज पर विपक्षी कमजोर: भारतीय टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम से बेहतर नजर आती है और अगर वह मैदान पर भी खुद को बेहतर साबित करती है तो वह पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने में भी सफल रहेगी। भारतीय टीम विशेषकर कोहली के लिए यह सीरीज कई मायनों में महत्वपूर्ण है और वे इसे यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। कोहली उस टीम के खि...

To drop Rahane will be a difficult decision, says Rahul

Opener KL Rahul, India’s vice-captain for the SA tour, feels it will be a tough decision for the team to drop struggling veteran batsman Ajinkya Rahane for the first Test in Centurion, which begins on Sunday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3EEqCOB

सूर्या का क्रिसमस धमाका, 152 गेंदों में ठोके धुआंधार 249 रन, चौके-छक्कों की बारिश

मुंबई भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मार मारकर धागा खोल दिया। मुंबई में दोहरा शतक ठोकते हुए इस खिलाड़ी ने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के उड़ाए। 152 गेंदों में ठोकी गए 249 रन की धुआंधार पारी में 37 चौके और पांच छक्के भी शामिल थे। कब और कहां हुआ मैच? मुंबई अपने क्लब क्रिकेट के लिए मशहूर है। क्रिकेट की नर्सरी माने जाने वाले इसी शहर में लोकल बॉय सूर्यकुमार ने यह धमाल किया। 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए सूर्या ने यह यादगार पारी खेली। जिसके बूते उनकी टीम ने पय्यादे स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ पहली पारी में 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 524 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टूर्नामेंट एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएश के बैनर तले पुलिस जिमखाना ग्राउंड, मरीन ड्राइव पर खेला जा रहा है। टेस्ट डेब्यू के इंतजार में सूर्या 199 मिनट तक क्रीज पर रहने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 163.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। SKY के अलावा आदित्य तारे ने 73, सचिन यादव ने 63 और विक्रांत ने 52 रन की धुआंधार पारी खेली। मालूम हो कि भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीकी दौ...

Harbhajan Singh's zeal to perform always stood out: Jay Shah

Board of Control for Cricket in India's secretary Jay Shah congratulated ace spinner Harbhajan Singh on a wonderful career, saying his zeal to perform under pressure situations always stood out. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3pqeaxl

Ashes: AUS hand Boland debut, ENG ring the changes

Australia have illustrated the depth of their fast bowling stocks by handing Scott Boland a debut in the third Ashes Test against England, which starts at Melbourne Cricket Ground (MCG) on Sunday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3Ja87oq

SAvIND: अय्यर-रहाणे और विहारी में से कोई एक ही खेलेगा, क्या पांच बोलर्स के साथ उतरेगा भारत?

केलसेंचुरियन भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को संकेत दिया कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच गेंदबाजों की रणनीति के साथ बरकरार रहेगी, लेकिन स्वीकार किया कि पांचवें नंबर के लिए अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच फैसला करना मुश्किल होगा। राहुल ने वर्चुअल मीडिया बातचीत के दौरान कहा, ‘प्रत्येक टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट झटकना चाहती है। हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, प्रत्येक में मदद मिली है।’ टेस्ट सीरीज से पहले यह पूछने पर कि क्या चार गेंदबाजों को खिलाना टीम के वर्कलोड की समस्या बन जाती है (जिससे लाइन अप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है) तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि चौथा तेज गेंदबाज खेलेगा, उन्होंने कहा, ‘पांच गेंदबाजों से कार्यभार के प्रबंध में भी थोड़ी आसानी हो जाती है और जब आपके पास इस तरह का कौशल (भारतीय टीम में) तो मुझे लगता है कि हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।’ शार्दुल ठाकुर अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल से सीनियर गेंदबाज इशांत शर्म...

गांगुली के खास शागिर्द थे हरभजन सिंह, अपने लाड़ले के संन्यास पर क्या बोले दादा?

नई दिल्ली बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस अनुभवी ऑफ स्पिनर के एक पहलू ‘प्रदर्शन करने की भूख’ ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया। बीसीसीआई के बयान में गांगुली ने कहा, ‘मैं हरभजन सिंह को शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया है लेकिन भज्जी हार मानने वालों में नहीं है। उन्होंने कई सारी बाधाओं को पार किया और कई झटकों को पीछे छोड़कर हर बार उठ खड़े हुए। मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा जिस चीज ने प्रेरित किया, वो उनकी प्रदर्शन करने की भूख थी।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी ताकत उनकी हिम्मत थी। वह हमेशा ही जुनूनी रहते थे और उनके अपार आत्मविश्वास का मतलब था कि वह कभी भी चुनौती से कतराते नहीं थे। वह हमेशा ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का रखते और यह सचमुच काफी महत्वपूर्ण होता है।’ गांगुली ने हरभजन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन के बारे में कहा कि यह ऑफ स्पिनर हमेशा ‘कप्तान के लिए पसंदीदा’ रहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो देखा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में उनकी पहली टेस्ट श्रृंखला बेहतरीन थी, जिसमें एक ही गें...

भज्जी के सजदे में झुका वर्ल्ड क्रिकेट, सचिन समेत कई दिग्गज बोले- हैप्पी रिटायरमेंट

नई दिल्लीभारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहते ही क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई और सभी ने खेल में उनके योगदान की सराहना की। हरभजन ने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में दो विश्व कप (टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011) जीते। उन्होंने 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट लिए, उन्होंने 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट चटकाए। भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हरभजन सिंह ने अपने 23 साल लंबे क्रिकेट करियर को शुक्रवार को खत्म करने का ऐलान किया। अपने पसंदीदा क्रिकेटर के रिटायरमेंट पर कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी है। नई दिल्ली भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहते ही क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई और सभी ने खेल में उनके योगदान की सराहना की। हरभजन ने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में दो विश्व कप (टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011) जीते। उन्होंने 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट लिए, उन्होंने 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट चटकाए। Bhajji! 🏏...

विजय हजारे ट्रॉफी 2021: इन दो टीमों के बीच होगी फाइनल की जंग

जयपुर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे चैंपियनशिप के दोनों फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। खिताबी मुकाबला तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा। तमिलनाडु ने जहां सौराष्ट्र को सेमीफाइनल में हराया तो हिमाचल प्रदेश ने सेना को मात दी। बाबा अपराजित के 122 रन की मदद से तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को दो विकेट से हराया। इससे पहले शेल्डन जैक्सन की 134 रन की शानदार पारी से सौराष्ट्र ने आठ विकेट पर 310 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन अपराजित की शतकीय पारी के साथ उनके भाई इंद्रजीत (50) और वाशिंगटन सुंदर (70) की अर्धशतकीय पारियों के बाद तमिलनाडु ने यह लक्ष्य अंतिम गेंद तक हासिल कर लिया। इसके जवाब में सेना की टीम 46.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई, जिसमें धवन ने 8.1 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके। इससे पहले धवन को आकाश वशिष्ठ का अच्छ सहयोग मिला। धवन ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा जबकि वशिष्ठ ने 29 गेंद में 45 रन की तेज तर्रार पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। हिमाचल प्रदेश ने दिन के दूसरे ओवर में शुभमन अरोड़ा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा (109 गेंद में 78 रन) और दिग्विजय रंगी (59 ...

Mirabai's weightlifting category to stay, Jeremy's division set to be axed

Indian weightlifter Jeremy Lalrinnunga will have to change his weight categories in order to participate in the 2024 Paris Olympics with the International Weightlifting Federation (IWF) expected to make changes to weightlifting classes for the mega event. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3ekIVxh

SA के पूर्व बोलर ने भी बताया क्यों कोहली की टीम रच सकती है इतिहास

नई दिल्ली एबी डि विलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाने से पहले साउथ अफ्रीका में एक और डिविलियर्स था। एक तेज गेंदबाज। फैनी डि विलियर्स। फैनी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट और 83 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। एलन डॉनल्ड के साथ मिलकर दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया करते थे। डिविलियर्स अब 57 साल के हो गए हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनसे एक खास इंटरव्यू में बात की। साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर को लगता है कि सेंचुरियन में बारिश के आसार हैं। क्या पहले टेस्ट के लिए खराब मौसम एक खतरा बन सकता है? मैं सेंचुरियन क्रिकेट मैदान के बिलकुल साथ रहता हूं। हमारे यहां रोज बारिश और तूफान आते हैं। यहां शाम को भी बारिश होती है। इससे मैदान काफी गीला हो जाता है। इन गर्मियों में यहां काफी बारिश हुई है। मैं उम्मीद करता हूं कि बारिश से टेस्ट मैच पर असर न पड़े। साउथ अफ्रीका क्रिकेट इन दिनों काफी मुश्किल से गुजर रहा है। लगातार दूसरे साल कोविड-19 के चलते टी20 Mzansi सुपर लीग नहीं हो पाई। नस्लवाद के आरोप भी लग रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए भारत सीरीज कितनी अहम होने...

New rules for running shoes after Paris Olympics

Rules concerning new generation athletics shoes will be tightened after the Paris 2024 Olympics, World Athletics said on Thursday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3eiM8gU

रवि शास्त्री का सौरभ गांगुली को निशाना, बोले- विराट ने साफ-साफ बता दी अपनी कहानी, अब BCCI अध्यक्ष को आना चाहिए सामने

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी के मसले को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था। शास्त्री ने कहा कि कोहली ने अपने हिस्से की बात साफ-साफ बता दी है और अब बारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले कोहली का दिया बयान गांगुली की बात से काफी अलग था। गांगुली ने दिसंबर की शुरुआत में कहा था कि BCCI ने विराट कोहली से अनुरोध किया था कि वह टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें लेकिन कोहली ने उनकी बात नहीं मानी। हालांकि भारतीय टीम जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो रही थी तो उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि उन्हें ऐसा कभी नहीं कहा गया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वनडे की कप्तानी से उन्हें हटाए जाने का फैसला भी टीम की घोषणा से डेढ़ घंटा पहला सुनाया गया। रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस ई. अड्डा में इस मुद्दे पर कहा, 'विराट ने अपनी बात बता दी है। अब बोर्ड प्रेजिडेंट को अपनी बात कहनी चाहिए। अच्छे संवाद के साथ परिस्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।' 'रोहित ही सी...

मैदान पर फिर दिखेगा अख्तर-जयसूर्या का जलवा, सामने होंगे दुनिया भर के दिग्गज

नई दिल्ली संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकटरों की पेशेवर क्रिकेट लीग ‘’ ने गुरूवार को घोषणा की कि उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अगले महीने शुरुआती चरण में एशिया लायंस की टीम के लिए खेलेंगे। यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी। एशिया लायंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगी। एशिया लायंस में अख्तर, शाहिद अफरीदी, जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल, यूनिस खान और असगर अफगान शामिल हैं। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं। उन्होंने कहा, ‘यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं, जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब मलिक सभी एक टीम में खेल रहे हैं, यह धमाल होगा।’ https://ift.tt/3qkVm1V

Marcus Harris to play in third Ashes Test: Justin Langer

Australia will retain struggling opener Marcus Harris for the third Ashes Test and are confident paceman Mitchell Starc will recover from a rib problem in time to bowl at the Melbourne Cricket Ground, coach Justin Langer said on Thursday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/33FYBsT

Chelsea, Liverpool and Tottenham reach League Cup semi-finals

A much-changed Chelsea side featuring three teenaged debutants beat Brentford 2-0 on Wednesday to reach the League Cup semi-finals where they will face London rivals Tottenham Hotspur. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3ekjwDS

Benzema brace hands Real Madrid 2-1 win against Athletic Bilbao

Karim Benzema scored two goals in the opening seven minutes to send leaders Real Madrid eight points clear at the top of LaLiga with a 2-1 win at Athletic Bilbao on Wednesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3H4OnAF

Abid Ali undergoes second procedure after heart condition diagnosis

Pakistan opener Abid Ali underwent a second procedure on Wednesday after he was diagnosed with acute coronary syndrome, the country's cricket board (PCB) said. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3mrHHoD

USA cricketers defeat Ireland by 26 runs in T20 contest

The United States scored a famous and deserved T20 cricket triumph over Ireland on Wednesday to get the most important series in their history off to the best possible start. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/32kOXM6

सचिन तेंदुलकर की तारीफ के बाद सिराज ने कहा शुक्रिया, बोले- मैं अपने देश के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा

नई दिल्ली महान बल्लेबाज () ने पेसर मोहम्मद सिराज () की दिल खोलकर तारीफ की है। सिराज ने इसके बाद उनका शुक्रिया अदा किया है। भारत को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज () खेलनी है। सिराज ने सीरीज से पहले सचिन के शब्दों को एक 'बड़ी प्रेरणा' बताया है। उन्होंने वादा किया है कि वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। सिराज ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया, सचिन सर। यह मेरे लिए बहुत हौसला अफजाई करने वाला है। मैं हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। आप स्वस्थ रहिए सर।' सचिन ने बताया था कि उन्हें सिराज की क्या चीज पसंद है। मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster Sachin Tendulkar) को सबसे ज्यादा सिराज की ऊर्जा पसंद आई थी। सचिन ने कहा कि सिराज जब भी गेंदबाजी करने उतरते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज और जज्बा कमाल का होता है। यह सब देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है वह दिन का पहला ओवर फेंक रहे हैं या फिर आखिरी। सचिन ने बोरिया मजूमदार (Sachin Boria Majumdar Show) के शो 'बैकस्टेज विद बोरिया' में कहा, 'आप उनकी दौड़ में एक जोश देखते हैं और म...

Granada hand champions Atletico fourth successive LaLiga defeat

Atletico Madrid boss Diego Simeone faced increased pressure on Wednesday after the LaLiga champions slumped to a shock 2-1 defeat by Granada on Wednesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3EnOB4n

बदकिस्मत एजाज पटेल: पूरी टीम इंडिया को अकेले समेटा, फिर भी न्यूलीलैंड ने किया बाहर

दिल्ली पूरी टीम को अकेले अपने दम पर समेटना कोई साधारण बात नहीं। खासतौर पर भारतीय बैटिंग लाइनअप के खिलाफ पूरे 10 विकेट चटकाना। मगर ये कारनामा एजाज पटेल ने हाल ही में किया था। क्रिकेट इतिहास में पूरे 10 विकेट चटकाने वाले वह तीसरे बोलर बने थे। इस चमत्कारिक प्रदर्शन के बाद कोई दूसरी टीम उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लेती। रातों-रात स्टार बना लेती। मगर न्यूजीलैंड ने ऐसा नहीं किया। न्यूजीलैंड को अगले साल की शुरुआत में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। एक जनवरी से शुरू हो रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हुआ। जिसमें भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट झटकने वाले स्टार स्पिनर एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है। एजाज पटेल की जगह कीवी टीम ने रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल पर भरोसा जताया है। सिर्फ इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम की अगुवाई टॉम लैथम करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज डिवोन कॉन्वे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड ने अपने 13 सदस्यीय दल में तेज ...

अस्पताल में पाकिस्तानी ओपनर आबिद अली, सीने में दर्द के बाद बाद हुई सर्जरी

कराची पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली की एंजियोप्लास्टी की गई है, उन्हें कायदे आजम ट्रॉफी के मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। हृदय रोग विशेषज्ञों ने कई परीक्षणों से पता लगाया कि आबिद ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ से ग्रसित हैं जिसमें हृदय में रक्त के प्रवाह में अचानक कमी आती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ‘उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है और एक नस में एक स्टेंट डाला गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उन्हें एक और छोटी प्रक्रिया से गुजरना होगा।’ कायदे आजम ट्रॉफी में मध्य पंजाब की ओर से खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द और कंधे में परेशानी की शिकायत की, जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया। आबिद तब 61 रन पर खेल रहे थे। आबिद ने बुधवार को अस्पताल से अपने प्रशंसकों को संदेश भेजा कि वह ठीक हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ करने को कहा। https://ift.tt/3mN7yYn

How dwarves are taking giant steps to achieve sporting glory

Disha Pandya was given a rude reminder about the fact she looked different very early on in life. Born with the genetic disorder known as Achondroplasia, which causes disproportionate dwarfism, Disha was only 6 when someone once asked her if she came from a circus. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3mpfxKQ

SA vs IND: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। साउथ अफ्रीका में भारत ने अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यह एक इकलौता देश है जहां भारत ने सीरीज खेली है लेकिन जीता नहीं है। भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले झटका लगा जब उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। इसके बाद केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई । साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार होगा। अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर करियर की अच्छी शुरुआत की। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर भी दारोमदार होगा ये दोनों खिलाड़ी अपने अच्छे फॉर्म में नहीं है। रहाणे, जो चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में नहीं खेले थे, को मौका मिलता है या नहीं। वहीं दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर चाहेंगे कि भारत के खिलाफ उनकी टीम का घरेलू धरती पर सीरीज न गंवाने का रिकॉर्ड कायम...

Ghaziabad's 'Jayasuriya & Kalu' in U-19 World Cup squad

Peers and gully cricket buddies call him 'Jayasuriya'. Cricket romantics can take that a little further - if this Indian teenage version of the Lankan maestro needed a partner like Kaluwitharana, the selectors might have already found one in his academy mate. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3mpdNBi