Skip to main content

IND vs SL: घातक फॉर्म में है रोहित एंड कंपनी, क्या भारत का विजय रथ रोक पाएगा श्रीलंका?

धर्मशाला: सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) ने जिस तरह आसान और बड़ी जीत दर्ज की उसके बाद दोनों देशों के बीच मुकाबला अब एक बनाम 10 का हो गया है। सीरीज से पहले भारत टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में नंबर 1 पर था जबकि श्रीलंका नौवें नंबर पर। पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई टीम 10 पर खिसक गई है। रैंकिंग्स की झलक मैदान पर उसके खेल पर भी दिख रही है। उसने अपने पिछले पांच में से चार टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाएं हैं जबकि भारत 10 मैचों से अजेय है। खिलाड़ियों की चोट और खराब फॉर्म से श्रीलंका की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज का मैच भी उसके लिए किसी हिमालयी चुनौती से कम नहीं होगा। इस फॉर्मेट की टॉप टीम को रोकना उसके लिए आसान नहीं होगा। श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। टॉप ऑर्डर के नहीं चल पाने तथा मुख्य स्पिनरों महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा की अनुपस्थिति में उसकी टीम पहले मैच में जूझती नजर आई। यह अधिक ठंड रहने की संभावना है। श्रीलंका के खिलाड़ियों को परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य भी बिठाना होगा। युवाओं ने दी मजबूतीटी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और अब वह एक बदली हुई टीम नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अभी समय है लेकिन रोहित शर्मा () की अगुआई वाली टीम में खिलाड़ियों का एक समूह तैयार है जिसका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया। यदि रुतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। श्रेयस ने भुनाया मौकाविराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। उन्होंने पहले टी20 में शानदार हाफ सेंचुरी बनाई। रोहित ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रविंद्र जाडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है। इस सीरीज से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला और यदि उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। टी20 रैंकिंग्स
  • भारत - 1
  • श्रीलंका -10
आमने-सामने
  • कुल मैच - 23
  • भारत जीता - 15
  • श्रीलंका जीता - 7
  • नो रिजल्ट - 1
नंबर्स गेम
  • 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत ने लगातार जीते हैं पिछले वर्ल्ड कप के बाद से। अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम सर्वाधिक 12-12 मैच जीतने का रेकॉर्ड है
  • 200 रन तीन विकेट पर सर्वाधिक टीम स्कोर है धर्मशाला के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैचों में। यह स्कोर 2015 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था
संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलका, पाथुम निसांका, चरिथ असालंका,जनिथ लियानागे, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा


https://ift.tt/stTpfje

Comments

Related Posts

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb