धर्मशाला: चाय के शौकीन दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। ऊपर से जब मौसम में ठंडक हो तो चुस्कियों का स्वाद कुछ और बढ़ जाता है। ऐसा ही नजारा श्रीलंका के (India vs Sri Lanka highlights) खिलाफ दूसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल के दौरान दिखा। धर्मशाला में शनिवार रात ठंड अपने शबाब पर थी। हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य में धौलाधार की पहाड़ियों के ठीक नीचे भारतीय कप्तान गरमा-गरम चाय पीते कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही रोहित () को इसकी भनक लगी कि पूरा देश उन्हें अपने टेलीविजन पर देख रहा है, उन्होंने वहीं से भारतवासियों को चाय का निमंत्रण दे डाला। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। मैच में फेल रहे रोहित शर्मा 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (1) पहले ओवर में ही बोल्ड हो गए तो उनके साथी ओपनर ईशान किशन 15 गेंदों तक जूझने के बाद 16 रन बनाकर आउट हो गए। खासकर हेलमेट पर गेंद खाने के बाद ईशान काफी असहज दिखे और लाहिरु कुमारा की गेंद पर दासुन शनाका को कैच थमा बैठे। बनाया खास 'अर्धशतक' पिछले मैच में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 इंटरनैशनल में 50 कैच पूरे करने वाले पहले भारतीय बने। ओवरऑल सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनके आगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (64) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (50) हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक (50) चौथे स्थान पर हैं। भारत ने जीती सीरीज श्रेयस अय्यर (74* रन, 44 गेंद, 6 फोर, 4 सिक्स) और रविंद्र जडेजा (45* रन, 18 गेंद, 25 फोर, 7 सिक्स) की पारी श्रेष्ठ साबित हुई और भारत 17.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह घरेलू सरजमीं पर भारत की लगातार सातवीं टी-20 सीरीज जीत भी है।
https://ift.tt/RHlmosF
Comments
Post a Comment