धर्मशाला: भारत ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका () को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टीम ने सीरीज के पहले मैच को 62 रन से जीता था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन अंत में टीम ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। पिछले मैच के हीरो ईशान किशन का बल्ला भी शांत रहा। पहले ईशान के हेलमेट पर गेंद लगी, उसके बाद वे पिच पर लगातार जूझ रहे थे। पावरप्ले में दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम के लिए 184 रन का लक्ष्य बड़ा दिख रहा था, लेकिन और () की साझेदारी ने भारत की जीत पक्की कर दी। सैमसन छठे ओवर की दूसरी गेंद पर पिच पर पहुंचे। इसके बाद 18 गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई, लेकिन फिर श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए इन्हें रोकना मुश्किल हो गया। श्रेयस और सैमसन के बीच 47 गेंद पर 84 रन की साझेदारी हुई। सैमसन जिस ओवर में पवेलियन लौटे, उस ओवर की पहली 5 गेंदों पर उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए थे। यही साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट () रही। सैमसन (39) के पवेलियन लौटे के बाद रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अय्यर ने 44 गेंद पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। सैमसन की पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। रविंद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
https://ift.tt/rBsDoMZ
Comments
Post a Comment