Skip to main content

बेहद चमकीला है टीम इंडिया का फ्यूचर, इन 5 नगीनों को पहचानेगी दुनिया

नई दिल्ली: यंगिस्तान पूरी तरह तैयार है। अनुभवी खिलाड़ियों (Team India future stars) को रिप्लेस करने के लिए बेकरार है। अगली पीढ़ी की प्रतिभा पहचानने के लिए टीम मैनेजमेंट भी मेहनत कर रही है। हर लेवल पर खिलाड़ियों को आंका जाता है। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे क्रिकेटर्स को सराहा जाता है। यहां हम ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स पर बात करने जा रहे हैं, जो भविष्य में टीम के सीनियर स्टार बन सकते हैं।

गावस्कर के बाद कपिल आए। कपिल के बाद तेंदुलकर। इस दौरान सौरव, राहुल और लक्ष्मण का भी अपना अलग भौकाल रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट की इसी गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाते आए हैं। अब जब इन खिलाड़ियों का करियर भी अपने आखिरी पड़ाव पर है तो नए खिलाड़ी भी अपनी बारी के इंतजार में तैयार हैं।


बेहद चमकीला है टीम इंडिया का फ्यूचर, इन 5 नगीनों को पहचानेगी दुनिया

नई दिल्ली:

यंगिस्तान पूरी तरह तैयार है। अनुभवी खिलाड़ियों (Team India future stars) को रिप्लेस करने के लिए बेकरार है। अगली पीढ़ी की प्रतिभा पहचानने के लिए टीम मैनेजमेंट भी मेहनत कर रही है। हर लेवल पर खिलाड़ियों को आंका जाता है। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे क्रिकेटर्स को सराहा जाता है। यहां हम ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स पर बात करने जा रहे हैं, जो भविष्य में टीम के सीनियर स्टार बन सकते हैं।



​यश ढुल (19 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज)
​यश ढुल (19 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज)

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाकर यश, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वाली लिस्ट में शामिल हो गए। रणजी ट्रॉफी डेब्यू की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। ढुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बता दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।



​शाहरुख खान (26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज)
​शाहरुख खान (26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज)

तमिलनाडु का यह बल्लेबाज बीते कुछ साल से लगातार हर किसी को प्रभावित करता आ रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह भी मिली। हालांकि वह डेब्यू नहीं कर सके। आईपीएल में पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। आखिरी सीजन में भी उन्हें 5.25 करोड़ रुपये मिले थे। तब उन्होंने 11 मैच में 153 रन बनाए थे। शाहरुख की इमेज एक विस्फोटक बल्लेबाज की है।



​केएस भरत (दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज)
​केएस भरत (दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज)

महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बनना इतना आसान नहीं है। कड़े संघर्ष के बाद ऋषभ पंत जरूर खुद को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित कर पाए हो, लेकिन हर फॉर्मट में वह क्या वाकई फिट हैं। केएल भरत के पास इसका जवाब है। आंध्र प्रदेश के 28 वर्षीय कोना श्रीकर घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम हैं। विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी जानते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वह बतौर स्ब्टीट्यूट मैदान पर भी उतरे थे। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में अपने साथ किया था।



​सकिबुल गनी (दाएं हाथ के बल्लेबाज)
​सकिबुल गनी (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

डेब्यू प्रथम श्रेणी (First Class Cricket) मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने सकिबुल गनी का स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। मिजोरम के खिलाफ 405 गेंदों की अपनी पारी में गनी ने 56 चौके और 2 छक्के लगाए। मैच में 341 रनों की पारी खेलने वाले गनी महज 22 साल के हैं। बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सकिबुल ने महज आठ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सकिबुल चार भाईयों मे सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई फैसल गनी भी क्रिकेटर हैं और उन्होंने सकिबुल को ट्रेनिंग दी थी।



​राज अंगद बावा (बाएं हाथ के पेसर, दाएं हाथ के बल्लेबाज)
​राज अंगद बावा (बाएं हाथ के पेसर, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

चंडीगढ़ के रहने वाले 19 साल के राज को घर से ही खेल का माहौल मिला। अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के चैंपियन रहे राज अंगद बावा टूर्नामें में भारत की खोज रहे। फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले इस ऑलराउंडर ने पूरी सीरीज में बल्ले से भी कमाल दिखाया। 252 से ज्यादा रन बनाए। नौ विकेट भी चटकाए।





https://ift.tt/2VcFhfe

Comments

Related Posts

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb