लखनऊ: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज () से ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पत्रकारों से बातचीत की। तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय कप्तान नियुक्त किए गए रोहित ने भविष्य के कप्तान तैयार करने की जिम्मेदारी पर अपनी राय रखी। रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी रोहित को उम्मीद है कि भविष्य के तीन संभावित कप्तान-केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नेतृत्वकर्ता के रूप में अच्छी तरह से तैयार होंगे और उन्होंने इसमें अपनी भूमिका के बारे में बात की। रोहित ने कहा, ‘मेरी भूमिका उन्हें सब कुछ बताने की नहीं होगी। वे सभी परिपक्व क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी का उनकी मदद करने और मुश्किल परिस्थितियों में उनका मार्गदर्शन करने के लिए इर्द-गिर्द होना जरूरी है।’ बुमराह-पंत-राहुल का नाम रोहित की माने तो, ‘मुझे यह भूमिका निभाने में खुशी होगी और इसी तरह हम भी आगे बढ़े हैं और कप्तान बने हैं।’ उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी थे जिनके कप्तान रहते हुए विराट कोहली और रोहित को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया गया। रोहित ने कहा, ‘हमें भी किसी ने तैयार किया। यह नैसर्गिक प्रक्रिया है और हर किसी को इससे गुजरना होता है और यहां भी कोई अपवाद नहीं है। यदि हम बुमराह, राहुल, पंत की बात करें तो इन खिलाड़ियों को भारत की सफलता में अहम भूमिका निभानी है और इसके साथ ही उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में भी देखा जाएगा।’ तेज चलता है बुमराह का दिमाग श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान होंगे। पंत को आराम दिया गया है और राहुल चोटिल हैं। एक तेज गेंदबाज के उप-कप्तान होने पर रोहित ने कहा, ‘यह वास्तव में बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता कि वह बल्लेबाज है या गेंदबाज। एक खिलाड़ी का क्रिकेट ज्ञान मायने रखता है और मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह का दिमाग बहुत तेज चलता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इन्हें करीब से देखा है। यह नेतृत्व की भूमिका में उतरने के लिए उनके पास अच्छा मौका है और मुझे विश्वास है कि वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाएंगे।’
https://ift.tt/LsQVJXF
Comments
Post a Comment