Skip to main content

विवियन रिचर्ड्स की इस पारी को देखने वाला हर शख्स हो गया मुरीद, बताया ODI की महान...

नई दिल्ली जिसने भी इसे देखा, वनडे इतिहास की सर्वकालिक महान पारी कहा। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल विवियन रिचर्ड्स ने वह कमाल किया जिसे आज भी याद किया जाता है। आज उस पारी को 37 साल हो गए हैं। तब न दोनों ओर से नई गेंदें होती थीं। न भारी-भरकम मोटे बल्ले। न बाउंड्री लाइन छोटी होती थीं और न फील्डिंग को लेकर आज के दौर की तरह बल्लेबाजों के पक्ष में झुके नियम। इसके बावजूद रिचर्ड्स का बल्ला कमाल कर रहा था... मई की 31 तारीख। साल 1984। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। मैनचेस्टर के मैदान पर तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था। बीते साल ही वेस्टइंडीज ने अपना विश्व चैंपियन का खिताब गंवाया था। लेकिन फिर भी कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहती थी। 55 ओवरों का यह मुकाबला शुरू हुआ और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना। डेसमंड हेंस और गार्डन ग्रीनिच की विश्व विख्यात सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी। लेकिन अभी पांच रन ही बने थे कि हेंस रन आउट हो गए। इसके बाद इयान बॉथम ने ग्रीनिच को 9 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे डेविड बेयरस्टो के हाथों कैच करवाया। जी, डेविड बेयरस्टो इंग्लैंड के आज के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के पिता थे। यानी जॉनी को विकेटकीपिंग अपने पिता से विरासत में मिली। खैर, बात मैच की। इंग्लैंड के गेंदबाज विंडीज के कप्तान के फैसले को गलत साबित में जुटे थे। रिची रिचर्डसन, लैरी गोम्स, लॉयड, जैफ डुजॉन... एक के बाद एक कैरेबियाई बल्लेबाज पविलियन जाते रहे। लेकिन एक बल्लेबाज क्रीज पकड़कर खड़ा रहा। न सिर्फ खड़ा रहा बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता रहा। रिचर्ड्स ने 170 गेंद पर 189 रन बनाए। उनकी पारी में 21 चौके और पांच छक्के शामिल थे। यह रेकॉर्ड आपको कुछ खास न लगे लेकिन जब आप यह देखते हैं कि 102 पर वेस्टइंडीज सात विकेट गंवा चुका था। 166 तक आते-आते आखिरी बल्लेबाज माइकल होल्डिंग उनका साथ देने आए थे। दोनों के बीच 106 रन की साझेदारी हुई। होल्डिंग 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी टीम में सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई में पहुचें। एलडाइन बापटिस्ट 26 रन बनाकर लौटे थे। वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 272 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। वे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हो गए। जोएल गार्डन और माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड को काफी परेशान किया। रिचर्डस ने दो विकेट भी लिए। इंग्लैंड की टीम 168 पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने मुकाबला 104 रन से जीता।


https://ift.tt/3fBLixq

Comments

Related Posts

स्विस ओपन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी स्विस ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्टार खिलाड़ियों के हार के बीच सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की जोड़ी को हराया। https://ift.tt/o43GV2r

आरसीबी से हार के बाद पंजाब किंग्स के लिए एक और बुरी खबर, मुंबई के खिलाफ बढ़ सकती है मुश्किल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में शिखर धवन की जगह सैम करन पंजाब की कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इसके अलावा धवन को लेकर जो अपडेट आया है उसमें उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेलना भी संदिग्ध है। https://ift.tt/5qHylo4

'सेल्फिश' संजू... यशस्वी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था, सिर्फ दो रन से चूक गए शतक

KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 56वें मैच में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जायसवाल ने बेहतरीन 98 रनों की पारी खेली और वह सिर्फ दो रन से अपना शतक चूक गए। https://ift.tt/ZCcbTPy

किरण नवगिरे में आई वीरेंद्र सहवाग की आत्मा, गगनचुंबी छक्का जड़ मचाया बवाल

MI vs UPW 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए काफी ज्यादा मशहूर थे। वहीं अब डब्ल्यूपीएल में किरण नवगिरे के एक गगनचुंबी छक्के ने उनकी याद दिला दी। https://ift.tt/R79hYAE