नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इस समय ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले सैनी का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ है। ऐसे में आईपीएल 2021 निलंबित होने के बाद से सैनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हो गए हैं। सैनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) बाइक के साथ 'शर्टलेस' वीडियो शेयर की है। वह खेतों में बाइक पर बैठकर उससे रेत और धूल उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके चेहरे पर मास्क भी नहीं है। 28 वर्षीय सैनी ने बाइक की कंपनी को टैग करते हुए वीडियो का कैप्शन लिखा, 'मेरी बाइक पर इस डर को महसूस करने के लिए साथ दीजिए।' भारतीय पेसर के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा, ' क्रिकेट शुरू करवाओ जल्दी, क्रिकेटर्स पर बुरा असर पड़ रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' मैंने सोचा पिछले साल पेस देखके कि ये स्टेन जैसा बनेगा। लेकिन भाई ये मेल ढिंचैक पूजा निकला।' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ' भाई इस हार्ले को बेचकर शर्ट खरीद लो।' सैनी हाल में महिंद्रा थार चलाते हुए नजर आए थे। सैनी ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वह कोहली एंड कंपनी की अगुआई में 7 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में सैनी ने अब तक 27 मैच खेले हैं।
https://ift.tt/3g2tiv8
Comments
Post a Comment