नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी जड़ चुके भारतीय क्रिकेट टीम के इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोहली को इस दौरे पर 6 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। दौरे से पहले पूरी टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटीन में समय गुजार रही है। कोहली भी टीम के साथ हैं। विराट ने क्वारंटीन के दौरान शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव सेशन का आयोजन किया जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। कोहली जब फैंस के सवालों के जवाब देने में बिजी थे, तभी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पूछा, ' आपने मेरा हेड फोन कहां रखा है? कोहली ने खुद इस वाल को लिखा और कहा कि हमेशा की तरह बेड की साइड टेबल की तरफ लव। इसके साथ उन्होंने मुस्कुराने वाला और दिल वाला इमोजी बनाया। इसके बाद एक फैंस ने पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं ? इसपर विराट ने कहा कि आराम करता हूं और अनुष्का के साथ कुछ अच्छे टीवी शोज देखता हूं। साल 2013 में पहली बार अनुष्का से मिले थे विराट विराट और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के एड शूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। साल 2017 में दोनों ने इटली में शादी की। विराट और अनुष्का इस वर्ष जनवरी में पैरेंट्स बने। उनकी बेटी का नाम वामिका है जिसका चेहरा देखने के लिए फैंस बेकरार है। कोहली और अनुष्का ने वामिका की एक झलक तो दिखाई है लेकिन उसका चेहरा अब तक कैमरे से दूर रहा है। विराट- अनुष्का ने 16 करोड़ रुपये जुटाए हाल में विराट और अनुष्का ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठे करके एक बच्चे की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, अयांश गुप्ता नामक एक बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज में दुनिया की सबसे महंगी दवाई की जरूरत थी। 16 करोड़ की इस दवाई की मदद के लिए देश-दुनिया की कई सेलेब्रिटिज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
https://ift.tt/3c156bi
Comments
Post a Comment