Skip to main content

क्या विराट की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास? कोहली के कोच बोले-भारतीय टीम है खिताब की प्रबल दावेदार

नई दिल्ली कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। राजकुमार शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास रचने को तैयार है। भारतीय टीम 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। 'नवभारत टाइम्स' ऑनलाइन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा, ' मौजूदा भारतीय टीम इतिहास रचने को बेकरार है। हमारी टीम फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट (World Test Championship Final) को जीतकर इतिहास रचेगी।' 'टीम इंडिया बेहद संतुलित है' दिल्ली टीम के कोच रह चुके राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम संतुलित है। बकौल शर्मा, ' सेलेक्टर्स ने जो 20 सदस्यीय टीम चुनी है वह बेहद संतुलित है। टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। कई खिलाड़ियों का यह पहला इंग्लैंड दौरा (India tour of England) है। ऐसे में उनकी कोशिश बेहतर प्रदर्शन कर छाप छोड़ने की होगी।' बल्लेबाजी में कोहली, रहाणे और पुजारा पर दारोमदार विराट कोहली (Virat Kohli),अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का ये तीसरा इंग्लैंड दौरा होगा। दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कोहली, रहाणे और पुजारा के ईद-गिर्द रहेगी। उन्होंने कहा, ' ये तीनों खिलाड़ी काफी अनुभवी है। इन्हें इग्लैंड में खेलने का अनुभव है। पिछले दौरे पर क्या कुछ हुआ, इसको भूलकर आगे बढ़ना होगा। टीम इंडिया को बल्लेबाजी में इस 'त्रिमूर्ति' से काफी उम्मीदें होंगी। 'बुमराह, शमी और ईशांत की तिकड़ी करेगी कमाल' 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा (Virat ) को उम्मीद है कि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इंग्लिश कंडीशंस तीनों की गेंदबाजी को रास आएगी। 'न्यूजीलैंड को खल सकती है स्पिनर की कमी' राजकुमार शर्मा ने कहा कि कीवी टीम को एक स्पिनर की कमी खल सकती है। बकौल राजकुमार, ' कीवी टीम को एक स्पिनर की कमी खलेगी। उनके पास पेस ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी औार नील वेगनर के रूप में पेस अटैक बहुत अच्छा है।' केन विलियमसन को जल्दी आउट करना होगा' मौजूदा समय में दुनिया के टॉप टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पर कीवी टीम अधिक निर्भर करेगी। ऐसे में विराट के कोच का कहना है कि टीम इंडिया को इस बल्लेबाज को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करनी होगी। 'ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत से बढ़ा टीम इंडिया का मनोबल' भारतीय टीम ने साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटखनी दी। राजकुमार का कहना है कि इस जीत से टीम इंडिया के लिए 'टॉनिक' का काम किया है। कोहली के कोच ने कहा, 'भारतीय टीम ने जिस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी, वह लाजवाब थी। टीम की जितनी सराहना की जाए कम है। इस दौरे के बाद से टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।' भारतीय टीम डब्लयूटीसी फाइनल खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।


https://ift.tt/34uHIyL

Comments

Related Posts

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb