नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सस्पेंड होने के बाद हाल में सिडनी पहुंचे हैं। स्वदेश वापसी के बाद बाएं हाथ का यह धुरंधर इन दिनों इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी वीडियो और फोटो पोस्ट कर फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा है। वॉर्नर आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। हैदराबाद के पूर्व कप्तान वॉर्नर ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड फोटो शेयर किया है जिसमें वह पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) को उठाए हुए हैं। वॉर्नर ने फोटो का कैप्शन तेलूगु में लिखा, ' आई लव यू।' इस फोटो को देख फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट की बौछार कर दी। इसमें कैंडिस ने भी दिल वाला इमोजी पोस्ट किया वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी वॉर्नर से पूछ डाला कि उन्होंने क्या लिखा है। इसपर वॉर्नर ने राशिद को टैग करते हुए कहा, आई लव यू। सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था आईपीएल 2021 का सीजन शुरू होने पर वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान थे, लेकिन बीच सीजन उन्हें हटाकर जिम्मेदारी केन विलियम्सन को सौंप दी गई थी। तीन बेटियों के पिता हैं डेविड वॉर्नर वॉर्नर की तीन बच्चियां हैं। बड़ी बेटी इवी माए और दूसरी इंडी राए हैं। साल 2019 में चार सदस्यों के परिवार में पांचवां सदस्य आया। तीसरी और सबसे छोटी बिटिया का नाम इस्ला रोज वॉर्नर है। पूरा परिवार बिंदास अंदाज में जिंदगी जीता है। इंटरनेट पर इनके कई डांस वीडियोज आसानी से मिल जाएंगे। सितंबर-अक्टूबर में खेले जा सकते हैं आईपीएल 2021 के बचे मुकाबले आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को इस टी20 लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। हालांकि अब इसके सितंबर में यूएई में इसके आयोजन की उम्मीद है।
https://ift.tt/3hXytPg
Comments
Post a Comment