Skip to main content

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग डे टेस्ट: तीसरा दिन, LIVE अपडेट्स

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी सोमवार को तीसरे दिन का खेल जारी है। रहाणे और जडेजा उतरे तीसरे दिन का खेल शुरू। दूसरे दिन नाबाद लौटे कप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी को उतरे। रहाणे फिलहाल 104 और जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिशेल स्टार्क दिन का पहला ओवर कर रहे हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे के मुश्किल परिस्थितियों में लगाए शानदार शतक और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने दूसरे दिन तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 277 रन बनाए। नियमित कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौटने के कारण विषम परिस्थितियों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रहाणे ने एक कुशल सेनापति की तरह आगे बढ़कर नेतृत्व किया। दूसरे दिन रहाणे और जडेजा की शतकीय साझेदारीअजिंक्य रहाणे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। उन्हें जडेजा (नाबाद 40) के रूप में अच्छा साथी मिला जिसके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए दूसरे दिन तक 104 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमटीऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई। पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके। बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके।


https://ift.tt/34Lkogu

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x