Skip to main content

मेलबर्न में भारत की धमाकेदार जीत, ये रहे जीत के चार हीरो

ऐडिलेड में हार के बाद किसी ने टीम इंडिया को भाव नहीं दिया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी तो 0-4 से भारतीय टीम के सफाये की भविष्यवाणी करने लगे थे। महज 36 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के मनोबल पर भी असर पड़ा था। लेकिन बड़ी टीमें हार कर उठती हैं। यह नया इंडिया है इतनी आसानी से हार नहीं मानता। भारतीय टीम उठी और उसने मेलबर्न में कंगारुओं को करारी पटखनी दी। चलिए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के चार अहम नायक कौन से रहे...

मेलबर्न में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी हार दी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मिले सिर्फ 70 रन के टारगेट को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।


मेलबर्न में भारतीय टीम ने किया धमाका, ये 4 रहे जीत के हीरो

ऐडिलेड में हार के बाद किसी ने टीम इंडिया को भाव नहीं दिया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी तो 0-4 से भारतीय टीम के सफाये की भविष्यवाणी करने लगे थे। महज 36 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के मनोबल पर भी असर पड़ा था। लेकिन बड़ी टीमें हार कर उठती हैं। यह नया इंडिया है इतनी आसानी से हार नहीं मानता। भारतीय टीम उठी और उसने मेलबर्न में कंगारुओं को करारी पटखनी दी। चलिए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के चार अहम नायक कौन से रहे...



अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने मैच तो हारा लेकिन मैच जीत लिया। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि यह टॉस हारना कहीं न कहीं टीम के लिए फायेदमंद रहा। उन्होंने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में 27 रन नाबाद बनाए। इसके अलावा उनकी कप्तानी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया। इस जीत ने ऐडिलेड में मिली हार का दर्द और कोहली के रन-आउट का दर्द भुला दिया।



रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 121 रन की साझेदारी की। उन्होंने 57 रन की पारी खेलने के अलावा 43 रन देकर तीन विकेट भी लिए। अपने हरफनमौला खेल से वह एक संपूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका पर खरे उतरते जा रहे हैं।



रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरों पर अश्विन काफी स्ट्रगल करते रहे हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे। लेकिन इस बार वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मेलबर्न में 5 विकेट लेकर अपनी फिरकी का जादू दिखाया।



जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोग बुमराह को पहले सिर्फ टी20 का गेंदबाज समझते थे, फिर वनडे का समझने लगे और उसके बाद टेस्ट में उनके बारे में कहा जाने लगा कि वह टेस्ट मैच खेल तो सकते हैं लेकिन जितवा नहीं सकते। अब बुमराह उस बात को भी गलत साबित कर चुके हैं। बुमराह ने इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी में पेस बैटरी की अगुआई की। उन्होंने जब स्मिथ को टांग के पीछे से बोल्ड किया तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के चेहरे के भाव देखने वाले थे।





https://ift.tt/3aTcIww

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x