Skip to main content

मैंने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी पर काम किया, कप्तानी का गुण उनका अपना: प्रवीण आमरे

अमित कुमार, नई दिल्ली अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से काफी प्रभावित किया। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के इस कार्यवाहक कप्तान की रणनीति और फैसलों की तारीफ की। लंबे समय तक रहाणे के कोच और मेंटॉर रहे प्रवीण आमरे ने भी रहाणे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके शिष्य ने कप्तानी की जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह निभाई। आमरे ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को बताया, 'अगर आप मुझसे पूछें तो मैंने सिर्फ अजिंक्य रहाणे के बल्लेबाजी पक्ष पर काम किया। कप्तानी या नेतृत्व की क्षमता उनकी अपनी है। कप्तान विराट कोहली वहां नहीं हैं और ऐसे मे रहाणे ने जिम्मेदारी उठाई। तो मैं अजिंक्य को कप्तान अजिंक्य की भूमिका अच्छे से निभाने का श्रेय दूंगा। चाहे बल्लेबाजी हो या फिर कप्तानी वह काफी शांत रहते हैं। यह उनका स्टाइल है। कुछ लोग आक्रामक होते हैं और कुछ बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं। लेकिन वह शांत और संयम से रहते हैं।' भारत के लिए 1991 से 1994 के बीच 11 टेस्ट और 37 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले प्रवीण आमरे ने कहा, 'अजिंक्य हमेशा योजनाओं के साथ तैयार रहते हैं। अजिंक्य ने नंबर पर भी बल्लेबाजी की है और नंबर छह पर भी। वह किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उनके लिए टीम सबसे पहले आती है। वह हमेशा अपना काम करने के लिए तैयार रहते हैं।' भारत के लिए मेलबर्न में अपा पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने अच्छा खेल दिखाया। गिल ने पहली पारी में 45 और दूसरी में नाबाद 35 रन बनाए। वहीं सिराज ने मैच में पांच विकेट लिए। कप्तान रहाणे ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया और उन्हें मौके भी दिए। आमरे ने कहा, 'जिस तरह रहाणे ने पदार्पण कर रहे दो युवा खिलाड़ियों को बैक किया वह काबिले तारीफ है। दो नए खिलाड़ियों के साथ उतरना रहाणे का बड़ा फैसला था। उन्हें यकीन था कि ये दोनों युवा खिलाड़ी प्रदर्शन कर सकते हैं। ये दोनों लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जब उन्हें यह अवसर मिला तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपक लिया।' पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर आउट हो गई थी। इसके बाद जिस तरह से मेलबर्न में उसने वापसी की वह काबिले-तारीफ है। आमरे ने कहा, 'यह भारतीय क्रिकेट के सबसे मुश्किल वक्त में था। आप पहला टेस्ट हार गए थे और सिर्फ 36 पर ऑल आउट हो गए थे। किसी को तो जिम्मेदारी लेनी थी। मुझे खुशी है कि यह जिम्मेदारी रहाणे ने उठाई। टीम इंडिया विराट को मिस कर रही है क्योंकि वह भारत के लिए रन-मशीन हैं। उन्होने कई दौरों पर रन बनाए हैं। वह पैटरनिटी लीव पर गए हैं। तो अजिंक्य ने जिम्मेदारी उठाई और कप्तानी की भूमिका भी अच्छे से निभाई। वह कप्तान भी हैं लेकिन यह भी जरूरी है कि वह बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा खेल दिखाएं।' उन्होंने कहा, 'अजिंक्य मैच में भारत के नंबर वन बल्लेबाज और कप्तान रहे। उन्होंने दोहरी भूमिका काफई अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया। उन्होंने तीन अहम साझेदारियां कीं और टीम को 100 से ज्यादा से बढ़त दिलाई। यह एक लाजवाब जीत थी। इस जीत को अजिंक्य, टीम और प्रशंसक लंबे समय तक याद रखेंगे।'


https://ift.tt/3aU9OYm

Comments

Related Posts

क्या खत्म हो गया है इंडियन कैप्टन का दौर, क्यों ऑक्शन में नौसिखिया खिलाड़ियों से भी पीछे रह गईं हरमनप्रीत

WPL Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन को पूरा किया जा चुका है। पांच फ्रेंचाइजियों के द्वारा ऑक्शन में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई। स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली प्लेयर रहीं। वहीं टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत को उम्मीद के मुताबिक रकम नहीं मिली। https://ift.tt/KnxBhYQ

T20 WC: बड़बोले शाकिब को सबक सिखाने उतरेगी रोहित सेना, पाक से कम खतरनाक नहीं बांग्लादेश

India vs Bangladesh Who Will Win Today: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़बोला बयान दते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप जीतने नहीं, भारत को हराने के लिए आए हैं। अब जब आज भारतीय टीम आज मैदान पर उतरेगी तो उसके माइंड में शाकिब का बयान जरूर होगा। https://ift.tt/7OkVXea

दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का जिम्मेदार कौन? किसकी वजह से लगातार 5 मैच हार गई टीम

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टीम को अपने पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से हार मिली है। इस तरह दिल्ली को लीग में हार का पंच लग गया है। ऐसे में टीम के इस निराश करने वाले प्रदर्शन का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए। https://ift.tt/RBMqfkC

नीरज चोपड़ा ने दोहा में दिखाया जलवा, वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीती डायमंड लीग

Doha Diamond League: ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है। उन्होंने दोहा में हो रही डायमंड लीग जीत ली है। https://ift.tt/BOgvVhy

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘स्पिन का भूत’, दिल्ली में निकलेगा कंगारुओं का दम!

India vs Australia 2nd test In Delhi: सीरीज शुरू होने के पहले से पिच और स्पिन को लेकर परेशान चल रही मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में तीन दिन में ही सरेंडर कर दिया था, लेकिन विश्व की इस नंबर वन टीम से दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। https://ift.tt/aeR6bHY