Skip to main content

ICC टी20 टीम में बाबर नहीं, नाराज अख्तर बोले- यह तो IPL प्लेइंग-XI चुन ली

नई दिल्ली दिग्गज पेसर ने पाकिस्तान के कप्तान को दशक की आईसीसी टी20 टीम () में शामिल नहीं किए जाने पर नाखुशी जाहिर की। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' से मशहूर अख्तर ने कहा कि आईसीसी ने आईपीएल प्लेइंग-XI घोषित की है, ना कि छोटे फॉर्मेट की दशक की इंटरनैशनल टीम। दशक की आईसीसी टीम के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, जिसमें महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मुझे लगता है कि ICC यह भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी T20 क्रिकेट खेलता है। उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो वर्तमान में आईसीसी टी20 इंटरनैशनल रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'हमें आपकी (ICC) टी20 इंटरनैशनल टीम (दशक) की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने आईपीएल टीम की घोषणा की है, ना कि विश्व क्रिकेट टीम की।' इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आईसीसी के कामकाज की खुलकर आलोचना की और दावा किया कि संगठन पैसे के लिए खेल को बर्बाद कर रहा है। अख्तर ने कहा, 'आईसीसी केवल पैसे, प्रायोजकों और टीवी अधिकारों के बारे में सोचता है। उन्होंने दो नई गेंदों और तीन पावरप्ले (एकदिवसीय क्रिकेट में) की शुरुआत की। डेनिस लिली, जेफ थॉमसन, वेस्टइंडीज के पांच बड़े खिलाड़ी, वसीम अकरम और वकार यूनुस कहां हैं? दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और लेग स्पिनर कहां हैं? वे इसलिए चले गए क्योंकि आईसीसी ने व्यवसायिक रूप से अधिक कमाने के बारे में सोचा और 10 लीग शुरू करने की अनुमति दी, जिससे ज्यादा राजस्व मिल सके।' उन्होंने कहा, 'आज के क्रिकेट और 70 के दशक के क्रिकेट के बीच एक बड़ा अंतर है। अगर सचिन बनाम शोएब नहीं है, तो क्रिकेट देखने की क्या बात है? कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। टी20 में बाबर आजम की तुलना में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। वह पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर हैं और विराट कोहली के साथ तुलना में भी उन्होंने देश के लिए जो किया है, उनका औसत दिखाता है।' अख्तर ने कहा, 'यह बहुत शर्मनाक है कि उन्हें (बाबर) दशक की टीम में जगह नहीं मिली। मुझे यकीन है कि इस वीडियो के बाद उन्हें लगेगा कि वे सोचेंगे कि आईपीएल टीम नहीं, बल्कि दशक की वर्ल्ड टीम की घोषणा करनी है।' इससे पहले आईसीसी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, और जसप्रीत बुमराह को दशक की अपनी T20I टीम में शामिल किया। धोनी को आईसीसी की टी20 इंटरनैशनल टीम ऑफ द डिकेड (दशक) का कप्तान बनाया गया है। टीम में 4 खिलाड़ी भारत के, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के 2-2, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के एक-एक क्रिकेटर हैं। दशक की ICC टी20 इंटरनैशनल टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (c), कायरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।


https://ift.tt/3aNFI98

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x