![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80040402/photo-80040402.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि सिडनी में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। रोहित की वापसी मेहमान टीम के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात है। हालांकि इसके साथ ही टीम के सामने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने की दुविधा भी खड़ी हो गई है। गावसकर को लगता है कि रोहित के आने के बाद शुभमन गिल को नंबर तीन खेलना चाहिए और हनुमा विहारी को तीसरे टेस्ट की टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं रोहित और मयंक से पारी की शुरुआत करवाऊंगा और गिल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी का अवसर दूंगा। इसके साथ ही तीसरे टेस्ट के लिए हनुमा विहारी को टीम से ड्रॉप करूंगा।' यह बात ध्यान देने की है कि मयंक और विहारी दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं लेकिन गावसकर ने विहारी पर अग्रवाल को तरजीह दी। मौजूदा सीरीज में जहां अग्रवाल ने चार पारियों में 31 रन बनाए हैं वही विहारी ने तीन पारियों में 45 रन का ही योगदान दिया है। पूर्व कप्तान ने शानदार शतक के लिए अजिंक्य रहाणे की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में शुमार रहेगा। गावसकर ने इससे पहले कहा था कि रहाणे के शतक ने यह साबित किया कि मेहमान टीम यूं ही हार नहीं मानेगी और उन्हें आसानी से पस्त नहीं किया जा सकता। गावसकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में शामिल रहेगा।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
https://ift.tt/3aViUUJ
Comments
Post a Comment