Skip to main content

5 महीने का हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य, पत्नी के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर

नई दिल्ली हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) का बेटा अगस्त्य () पांच महीने का हो गया है। भारतीय ऑलराउंडर के इस अवसर का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की है। इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए पंड्या ने लिखा, 'हमारा बेटा पांच महीने का हो गया- हम कितने सौभाग्यशाली हैं।' इस तस्वीर में हार्दिक एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं। बेटा अगस्त्य उनकी गोद में है और नताशा उनके साथ खड़ी है। कुल मिलाकर यह बहुत प्यारी फैमिली तस्वीर लग रही है। इस तस्वीर में एक डिजाइनर केक भी रखा है। इसमें एक रेंडियर सैंटा क्लॉस की टोपी पहने हुए है और 'हैपी 5 मंथ अगत्स्य' लिखा हुआ है। हार्दिक पंड्या इस साल 30 मई को पिता बने थे। वह अपने बेटे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए थे। वह यूएई में आईपीएल खेल रहे थे। मुंबई इंडियंस की कप्तानी में खेल रहे पंड्या ने टीम को पांचवां खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने निचले क्रम में आकर काफी तेजी से बल्लेबाजी की थी। 10 नवंबर को आईपीएल समाप्त होने के बाद वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां उन्होंने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले। वनडे सीरीज में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 105 के औसत से 210 रन बनाए थे। हार्दिक के प्रदर्शन के बावजूद भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए टी 20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। यहां भी हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे और इस वजह से वह परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए वापस भारत लौट आए। हाल ही में उन्होंने सैंटा क्लॉज की ड्रेस में परिवार के साथ क्रिसमिस का जश्न मनाते हुए तस्वीर साझा की थी।


https://ift.tt/2WWKF7d

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x