वास्कोजमशेदपुर एफसी ने पहले हाफ में किए गए तीन गोल की मदद से गुरुवार को बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हराकर (Indian Super League) के सातवें सत्र का अंत जीत के साथ किया। जमशेदपुर की 20 मैचों में यह सातवीं जीत है जिससे उसके 27 अंक हैं। इस तरह उसने सत्र का समापन छठे स्थान पर रहकर किया। बेंगलुरु को 20 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और उसने सातवें स्थान से सत्र का समापन किया। वास्को में खेले गए इस मुकाबले में जमशेदपुर के लिए स्टीफन एजे ने 16वें मिनट में, डौंगल ने 34वें मिनट में और डेविड ग्रांडे ने 41वें मिनट में गोल दागे जिससे टीम पहले हाफ में 3-0 से आगे हो गई। बेंगलुरु की टीम ने दूसरे हाफ में दो गोल करते हुए हार के अंतर को कम किया। उसके लिये 62वें मिनट में फ्रांसिस्को गोंजालेज ने और 71वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल दागा जो उनका टीम के लिए 100वां गोल था।
https://ift.tt/3bEDFmt
Comments
Post a Comment