Skip to main content

कोहली ने मलिंगा के एक ओवर में जड़े 24 रन, टीम इंडिया को दिलाई थी धांसू जीत

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) भी देश के अलावा विदेशों में भी जीत का पताका लहरा रही है। मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने आज ही के दिन यानी 28 फरवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज (Commonwealth Bank Series) में श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में धमाकेदार शतक जड़ टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई थी। उस मैच से पहले कोहली ने 81 मैचों में 3100 रन बनाए थे जिसमें 8 शतक शामिल थे। भारत के सामने 321 रन का टारगेट था इस जीत में सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत ने श्रीलंका के क्वालिटी गेंदबाजों के खिलाफ 321 रन का टारगेट आसानी 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान के 160 और कुमार संगकारा के शतक के दम पर 320 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। सचिन-सहवाग ने दिलाई अर्धशतकीय शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag)और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के दम पर 6.4 ओवर में 54 रन जोड़ डाले। इसके बाद दोनों ओपनर्स अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। सहवाग के बाद तेंडुलकर के 10वें ओवर में आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर गौतम गंभीर का साथ देने आए। पढ़ें : सहवाग और सचिन के शानदार शुरुआत दिलाने के बावजूद भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी। इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने श्रीलंकाई आक्रमण लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), नुवान कुलासेकरा, फरवीज महारूफ और रंगना हेराथ का डटकर सामना किया। कोहली ने गंभीर के साथ 115 रन की साझेदारी की होबार्ट में खेले गए इस मैच में कोहली की बैटिंग देखने लायक थी। कोहली ने दबाव में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ थी। विराट ने मलिंगा के सटीक यॉर्कर पर खूब चौके जड़े। कोहली और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। गंभीर इसके बाद 63 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को अब यहां से 76 गेंदों पर जीत के लिए 121 रन की जरूरत थी। इसके बाद श्रीलंका ने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना पर दबाव बनाना शुरू किया जो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। दबाव में कोहली ने अपना गियर बदला। उन्होंने इसके बाद मलिंगा और कुलासेकरा की गेंदों की धुनाई शुरू की। पढ़ें : मलिंगा के एक ओवर में 24 रन बटोरे मलिंगा पारी का 35वां ओवर लेकर आए। कोहली ने पहली गेंद पर दो रन लिया। दूसरी गेंद को उन्होंने छक्के के लिए बाउंड्री की सैर करा दी। इसके बाद लगातार 4 चौके जड़ कुल 24 रन जुटाए। विराट ने 86 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोहली ने इस पारी को खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट को मेसेज देने की कोशिश की थी कि अगला दशक उन्हीं का है।


https://ift.tt/37Vxjhr

Comments

Related Posts

क्या खत्म हो गया है इंडियन कैप्टन का दौर, क्यों ऑक्शन में नौसिखिया खिलाड़ियों से भी पीछे रह गईं हरमनप्रीत

WPL Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन को पूरा किया जा चुका है। पांच फ्रेंचाइजियों के द्वारा ऑक्शन में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई। स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली प्लेयर रहीं। वहीं टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत को उम्मीद के मुताबिक रकम नहीं मिली। https://ift.tt/KnxBhYQ

T20 WC: बड़बोले शाकिब को सबक सिखाने उतरेगी रोहित सेना, पाक से कम खतरनाक नहीं बांग्लादेश

India vs Bangladesh Who Will Win Today: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़बोला बयान दते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप जीतने नहीं, भारत को हराने के लिए आए हैं। अब जब आज भारतीय टीम आज मैदान पर उतरेगी तो उसके माइंड में शाकिब का बयान जरूर होगा। https://ift.tt/7OkVXea

दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का जिम्मेदार कौन? किसकी वजह से लगातार 5 मैच हार गई टीम

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टीम को अपने पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से हार मिली है। इस तरह दिल्ली को लीग में हार का पंच लग गया है। ऐसे में टीम के इस निराश करने वाले प्रदर्शन का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए। https://ift.tt/RBMqfkC

नीरज चोपड़ा ने दोहा में दिखाया जलवा, वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीती डायमंड लीग

Doha Diamond League: ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है। उन्होंने दोहा में हो रही डायमंड लीग जीत ली है। https://ift.tt/BOgvVhy

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘स्पिन का भूत’, दिल्ली में निकलेगा कंगारुओं का दम!

India vs Australia 2nd test In Delhi: सीरीज शुरू होने के पहले से पिच और स्पिन को लेकर परेशान चल रही मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में तीन दिन में ही सरेंडर कर दिया था, लेकिन विश्व की इस नंबर वन टीम से दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। https://ift.tt/aeR6bHY