Skip to main content

T20I: डबल बनाने वालीं पहली क्रिकेटर बनीं पैरी

नई दिल्ली की महिला क्रिकेटर ने अपने नाम एक रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 47 रनों की पारी की बदौलत उनकी टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनैशनल में 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी (महिला और पुरुष) बन गईं। 28 वर्षीय पैरी ने अभी तक 104 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 1005 रन बनाए हैं और कुल 103 विकेट लिए हैं। पैरी ने नवंबर में वर्ल्ड टी20 फाइनल में इंग्लैंड की नैट स्कीवर को आउट कर अपने 100 विकेट पूरे किए थे। और रविवार को हुए मैच में चौके के साथ 1000 टी20 इंटरनैशनल रन पूरे किए। वनडे इंटरनैशनल में पैरी का रेकॉर्ड शानदार है। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 60 पारियों में सिर्फ तीन ही हाफ सेंचुरी लगाई हैं। पुरुष क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी इस डबल के सबसे करीब पहुंचे। उनके नाम टी20 इंटरनैशनल में 1416 रन और 98 विकेट हैं। वहीं बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 1471 रन और 88 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। पुरुष क्रिकेट में टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के रोहित शर्मा इस लिस्ट में चोटी पर हैं। रोहित ने 94 मैचों में 2331 रन बनाए हैं। न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2272 और विराट कोहली 2263 का नंबर इसके बाद आता है। टी20 इंटरनैशनल में शाहिद अफरीदी 99 मैचों में 98 विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। वहीं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इस सूची में 97 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।


https://ift.tt/30ZLcFw

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe