नई दिल्ली की पुरुष टीम ने क्रिकेट 2019 का खिताब जीता। यह पहला मौका था जब क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इस देश ने इस ट्रोफी पर कब्जा किया। 1975 से शुरू हुए इस टूर्नमेंट के फाइनल में इंग्लिश टीम इससे पहले तीन बार पहुंची थी लेकिन हर बार उसे उपविजेता के तौर पर ही संतोष करना पड़ा था। हालांकि इंग्लिश महिला टीम ने पहली बार ही इस विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया था। 28 जुलाई 1973 को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पहले महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। बर्मिंगम में खेले गए फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 92 रनों से मात दी थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज एनिड बैकवेल ने शानदार 118 रनों की पारी खेली। कप्तान रशेल हेहोई फ्लिंट ने 64 रन बनाए। निर्धारित 60 ओवरों में तीन विकेट पर 279 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम जवाब में 9 विकेट पर 187 रन ही बना पाई। बेवरली विलसन ने 41 और जैकी पोर्टर ने 57 रनों की पारी खेली। हालांकि रनगति के साथ टीम तालमेल नहीं बैठा पाई और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।
https://ift.tt/2K5grrU
Comments
Post a Comment