एम. रत्नाकर, हैदराबादभारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं साइना नेहवाल चोट से उबरने के बाद इस टूर्नमेंट में खेलती नजर आएंगी। साइना चोट के चलते इंडोनेशिया और जापान ओपन में नहीं खेली थीं। अब भारत को महिला एकल में साइना से आस है। इस टूर्नमेंट में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा, अकाने यामागुची के अलावा चीनी ताइपे की ताई जी यिंग ने भी अपना नाम वापस ले लिया है, ऐसे में इस बीडब्ल्यूएफ सुपर-500 ने अपनी शान खो दी है। इन हालात को देखते हुए लग रहा है कि साइना सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। 29 वर्षीय साइना अपने अभियान की शुरुआत क्वॉलिफायर के खिलाफ करेंगी। उनका मुकाबला जापान की सायका तकाक्षी अथवा इंडोनेशिया की रसेली हारतावन से हो सकता है। खबर है कि सिंधु ने अगले महीने होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप्स पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए इस टूर्नमेंट से नाम वापस ले लिया है। साइना ने इंडोनेशिया और जापान ओपन से वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए पर्याप्त अंक जुटा लिए हैं। इस बीच हालांकि भारतीय पुरुष शटलर्स के लिए रास्ते मुश्किल नजर आ रहे हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत अपना मुकाबला क्वॉलिफायर के खिलाफ शुरू करेंगे।
https://ift.tt/315536m
Comments
Post a Comment