Skip to main content

विराट की PC पर सस्पेंस, बोर्ड बोला- आएंगे कप्तान

मुंबई क्या मौजूदा भारतीय टीम के दो दिग्गजों और रोहित शर्मा के बीच किसी तरह का मनमुटाव है? क्या कप्तान और उपकप्तान के बीच संबंध पूरी तरह सामान्य हैं? दोनों के बीच विवाद को लेकर चल रही अटकलों के बारे में कोई ठोस जवाब खुद कप्तान विराट कोहली ही दे सकते हैं। लेकिन ये संभावना भी तब कमजोर होती दिखी जब संडे को मीडिया में इस तरह की खबरें सामने आईं कि किसी भी विदेशी दौरे पर जाने से पहले की जाने वाली भारतीय टीम की परंपरागत प्री डिपार्चर कॉन्फ्रेंस का हिस्सा इस बार भारतीय कप्तान नहीं होंगे। मीडिया में थीं खबरें पीसी में नहीं आना चाहते कोहली सोमवार रात भारतीय टीम अमेरिका और कैरेबियन के दौरे पर मुंबई से रवाना होने वाली है। इससे कुछ घंटे पहले कप्तान विराट कोहली का मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करना तय माना जा रहा था। हालांकि मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया कि रोहित शर्मा के साथ चल रही कथित अनबन से जुड़े सवालों से बचने के लिए विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) में नहीं जाने का फैसला लिया है। हालांकि शाम होते होते बीसीसीआई की ओर से ईमेल आ गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को और कोई नहीं बल्कि खुद कप्तान ही संबोधित करेंगे। ईमेल ने दिया अटकलों पर विराम शाम 4 बजे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया कि सोमवार शाम 6 बजे कप्तान विराट कोहली मुंबई के एक फाइव स्टार होटेल (एयरपोर्ट के नजदीक) में भारतीय क्रिकेट टीम की प्री डिपार्चर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस ईमेल की एक खास बात यह रही कि इसमें लिखा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को केवल विराट ही संबोधित करेंगे। पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज टूटेगी परंपरा आम तौर पर जब भी भारतीय टीम किसी विदेशी दौरे पर जाती है तो कोच और कप्तान, दोनों ही मीडिया से रूबरू होते हैं। वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले मौजूदा कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली ने मुंबई में पत्रकारों को संबोधित किया था। सोमवार को यह परंपरा टूट जाएगी। बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल वेस्ट इंडीज दौरे के खत्म होने तक बढ़ाया गया है। सुबह प्रमोशनल इवेंट में लेंगे हिस्सा ऐसा नहीं है कि विराट कोहली सोमवार को केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस को ही संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित एक मॉल में वह प्रमोशनल इवेंट में भी हिस्सा लेंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने संडे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विडियो पोस्ट कर दी। यह इवेंट जिस मॉल में हो रहा है वहां से वो होटेल केवल 11 किलोमीटर दूर है, जहां भारतीय टीम डेरा डाले हुई है। विराट को असहज कर सकते हैं मीडिया के सवाल प्रमोशनल इवेंट में भी पत्रकारों को बुलाया गया है। जाहिर हैं मीडियाकर्मियों के कुछ सवाल विराट को असहज कर सकते हैं। वैसे इस इवेंट में वे नो कॉमेंट बोलकर पत्रकारों के असहज करने वाले सवालों से कन्नी काट सकते हैं। लेकिन क्या यही रुख भारतीय कप्तान प्री डिपार्चर कॉन्फ्रेंस में ऐसा करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।


https://ift.tt/2Gua0xF

Comments

Related Posts

दो हार से तिलमिला उठा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज, अपने ही कप्तान को सुना दी खरी खोटी

Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दो हार मिल गई है। नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ही कप्तान पैट कमिंस पर ही सवाल उठा दिये हैं। https://ift.tt/cY31Bsd

लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स और मार्क वुड के झटकों से दहली दिल्ली

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 50 रन के बड़े अंतर से रौंदा है। https://ift.tt/7P19vGe

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

Lucknow vs Gujarat Pitch Report and Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच के खिला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा यहां की पिच और मौसम का हाल। https://ift.tt/iLT2wkb