शूटिंग में जब से अभिनव बिंद्रा ने ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता है, इस खेल से भारतीयों की उम्मीद अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गई। शूटर्स ने भी निराश नहीं किया। बिंद्रा के बाद ओलिंपिक्स में भारतीय निशानेबाजों ने और तीन मेडल जीते। इनमें दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज था, लेकिन रियो ओलिंपिक्स में शूटर्स देश के लिए मेडल नहीं जीत सके। और अब तोक्यो पहुंचे शूटर्स की खराब शुरुआत ने विवाद का रूप ले लिया है। शूटिंग के पहले दिन भारत की ओर से गोल्ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार सौरभ चौधरी उतरे थे। क्वॉलिफिकेशन में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए पहुंचे, लेकिन यहां उनका निशाना चूक गया और सातवें स्थान पर ही ठहर गए। अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन के एक अन्य स्पर्धा के फाइनल में भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाने की खबर ने निराशा को हताशा में बदल दिया।
https://ift.tt/371jWeG
https://ift.tt/371jWeG
Comments
Post a Comment