नई दिल्ली के सीनियर ऑफ स्पिनर () और पूर्व ऑलराउंडर () एक-दूसरे से मजे लेना का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बार युवी ने उनकी तस्वीरों पर मजे लिए हैं, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। दरअसल हरभजन सिंह ने स्केटबोर्ड के साथ कुछ स्टायलिश तस्वीरें शेयर की थीं। भज्जी ने इन तस्वीरों के साथ अपनी एक शायरी भी लिखी थी। उन्होंने लिखा, 'एक अजीब सी दौड़' है ये जिन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं!' इस पर युवी ने मजे लेते हुए लिखा, 'पाजी थोडी स्केटिंग कर के दिखाओ।' युवी ने इसके साथ एक मजे लेना वाला इमोजी भी शेयर किया। हालांकि हरभजन ने भी युवराज को नाराज नहीं किया और लिखा, 'आओ दोनों साथ ही करते हैं युवराज सिंह' टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भज्जी की इस शायरी की तारीफ की है। पठान ने इस पोस्ट कॉमेंट करते हुए लिखा, 'वाह शायर साहब।'
https://ift.tt/2Nzruf4
Comments
Post a Comment