रोमयूवेंटस ने शुक्रवार को सीरी-ए फुटबॉल प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों की लेसी टीम को 4-0 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में दिग्गज फुटबॉलर ने फॉर्म में वापसी करते हुए दो गोल करने में मदद के अलावा एक पेनल्टी को गोल में तब्दील किया। इस जीत से यूवेंटस ने लगातार नौंवे रेकॉर्ड खिताब की उम्मीद भी बढ़ा दी। इटली में फुटबॉल की बहाली के बाद से रोनाल्डो फॉर्म हासिल करने में जूझ रहे थे लेकिन उनकी वापसी से यूवेंटस की टीम दूसरे स्थान पर चल रही लाजियो से सात अंक की बढ़त बनाने में सफल रही। पढ़ें, मुकाबले के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबरी पर था। इसके बाद पाउलो डिबाला ने 53वें मिनट में जुवेंटस का खाता खोला। फिर पेनल्टी पर रोनाल्डो (62वें मिनट) ने गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद गोंजालो हिग्वेन ने 83वें और मातिज्स ने 85वें मिनट में 1-1 गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।
https://ift.tt/3iaImHe
Comments
Post a Comment