नई दिल्ली वेस्टइंडीज के अंडर-19 कप्तान किमानी मेलिस ने सेंट लूसिराय ने टी10 ब्लास्ट में शानदार शतक लगाया है। पारी के आखिरी ओवर में लगभग छह छक्के लगा ही दिया थे। मेलिनस ने इस साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी करने 34 गेंद पर 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने ग्रोस आइसलेट केनन ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए वीउस फोर्ट नॉर्थ राइडर्स के खिलाफ यह पारी खेली। इस बल्लेबाज ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। शेम पॉल के ओवर में उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। उनकी पारी के दम पर ग्रोस आइसलेट की टीम ने 10 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 166-0 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीइक्स फोर्ट की टीम 63 रन से हार गई। वह टीम पांच विकेट पर 103 रन ही बना सकी। ब्लास्ट 2020 का यह चौथा मैच था। कोरोनावायरस के बाद यह टूर्नमेंट काफी अहम माना जा रहा है।
https://ift.tt/3eAYcIP
Comments
Post a Comment