नई दिल्ली बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी में स्थित बरसापारा स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के दौरान के पहले दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘राजस्थान की टीम 5 और 9 अप्रैल को गुवाहाटी में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेगी। दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।’ राजस्थान रॉयल्स की टीम बाकी पांच घरेलू मैच अपने तय मुख्य घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली रॉयल्स टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ उसी के मैदान पर करेगी। पढ़ें, टीम बरसापारा स्टेडियम में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन भी करेगी जो उसे यहां के कंडिशन को समझने में मदद करेगा। रोबिन उथप्पा समेत राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी 27 से 29 फरवरी के बीच गुवाहाटी में प्रैक्टिस करेंगे।
https://ift.tt/2Vvdw3c
Comments
Post a Comment