नई दिल्लीभारतीय फुटबॉल टीम के कतर के खिलाफ फीफा 2022 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर मुकाबले के लिए लगने वाले 18 दिवसीय कैंप के लिए डिफेंडर संदेश झिंगन और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को शामिल किया गया। कतर के खिलाफ यह मुकाबला 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। झिंगन छह महीने पहले घुटने की चोट के कारण बाहर थे जबकि जेजे को पिछले साल जून में घुटने की चोट लगी थी। भुवनेश्वर में नौ मार्च से शुरू होने वाले ट्रेनिंग कैंप के पहले चरण के लिए 23 खिलाड़ियों को बुलाया गया है जबकि 20 अन्य खिलाड़ी आईएसएल के सेमीफाइनल खेलने के बाद 16 मार्च को शिविर से जुड़ेंगे। खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: गोलकीपर : अमरिंदर सिंह, सुभाशीष राय चौधरी, मोहम्मद रफीक अली सरदार , डिफेंडर : प्रतीक प्रभाकर चौधरी, शुभम सारंगी, सुभाशीष बोस, नरेंदर, आदिल खान, संदेश झिंगन मिडफील्डर : रोलिन बोर्गेस, अमरजीत सिंह, जैकसन सिंह, नंदकुमार सेकर, लालेंग्माविया, विनीत राय, रेनियर फर्नांडिज, निखिल पूजारी, माविहमिंगथांगा, हलीचरन नारजरी, सहल अब्दुल समाद फॉरवर्ड : फारुख चौधरी, जेजे लालपेखलुआ, लिस्टन कोलासो।
https://ift.tt/3cdMDXi
Comments
Post a Comment