लाहौरपाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक को सांस लेने में तकलीफ और दिल से जुड़ी परेशानियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। राष्ट्रीय टीम के उनके साथी पूर्व खिलाड़ी और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के वर्तमान अध्यक्ष रमीज राजा ने बाद में सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि इंजमाम को सफलतापूर्वक प्रक्रिया से गुजरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इंजी आपको शुभकामनाएं देता हूं और यह जानकर अच्छा लगा कि आप घर पर वापस आ गए हैं। आराम करें और जल्दी ठीक हो जाये मेरे दोस्त।’ इससे पहले इंजमाम के एक परिजन ने बताया कि उन्हें सोमवार को बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कई टेस्ट के बाद पता चला कि शायद उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों ने उन्हें आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी और मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने एंजियोप्लास्टी की। एक परिजन ने कहा, ‘इंजमाम अब बेहतर है और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।’ पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 वर्ष के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे, उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इंजमाम को 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिए कहा गया। वह 2016 टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे। भारत के चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘इंजमाम के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आप मैदान पर हमेशा प्रतिस्पर्धी और जुझारू होने के बावजूद शांतचित्त रहे। उम्मीद है कि इन हालात से भी मजबूती से निकलोगे। जल्दी स्वस्थ होने की कामना।’ पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
https://ift.tt/3ihPqmZ
Comments
Post a Comment