Skip to main content

विराट की बैंगलोर ने रोहित की मुंबई को 54 रनों से रौंदा, हर्षल की हैटट्रिक, मैक्सवेल भी छाए

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने (Harshal Patel Hat-Trick) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के हरफनमौला प्रदर्शन से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस () को 54 रन से शिकस्त दी। कप्तान विराट कोहली के 51 रन (42 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) के बाद मैक्सवेल ने 56 रन (37 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) की अर्धशतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने छह विकेट पर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के लिए फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ‘पर्पल कैप’ धारी पटेल ने हैटट्रिक बनाते हुए 17 रन देकर चार विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने तीन और मैक्सवेल दो अहम विकेट झटके। हर्षल पटेल ने एक बार फिर किया करिश्माइससे गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गयी। दिलचस्प बात है कि पटेल ने इस आईपीएल सत्र के भारत में हुए पहले चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट झटकने का कारनामा किया था। आरसीबी के इस जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है। मुंबई इंडियंस इस हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गयी है। रोहित और डि कॉक ही RCB के गेंदबाजों को झेल सकेमुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंद, पांच चौके और एक छक्के से 43 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने टीम को शानदार शुरुआत करायी जिससे पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे। लेकिन अगले ही ओवर में डि कॉक (24 रन, 23 गेंद, चार चौके) चहल की लेग स्पिन के खिलाफ सतर्क होकर खेल रहे थे लेकिन वह फिर एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए, जिनका कैच मैक्सवेल ने भागते हुए लपका। यह पांचवीं बार है जब डि कॉक चहल का शिकार हुए हैं। घायल रोहित चहल के शिकारईशान किशन फॉर्म में नहीं हैं, वह क्रीज पर थे। मैक्सवेल की गेंद को किशन ने उठाकर मारा जो सीधे दूसरे छोर पर खड़े रोहित के हाथ में लगी। इससे रोहित को काफी परेशानी हो रही थी और उन्हें फिजियो की सेवाएं लेनी पड़ी। वह बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए पर अगली गेंद पर मैक्सवेल को विकेट दे बैठे। मुंबई का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 79 रन था। फिर मुंबई इंडियंस को अब अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यूं गिरते रहे विकेट, उम्मीदों ने तोड़ा दमइसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 111 रन पर सिमट गयी। चहल की गुगली कमाल कर गयी जिन्होंने किशन (09) को अपना दूसरा शिकार बनाया और स्कोर हो गया तीन विकेट पर 81 रन। मैक्सवेल ने फिर क्रुणाल पंड्या (5) के आफ स्टंप उखाड़कर मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 93 रन कर दिया। सूर्यकुमार यादव (08) के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे कायरन पोलार्ड। मैक्सवेल की गेंद पोलार्ड के पैड पर लगी और जोरदार अपील हुई, पर अंपायर के इनकार के बाद कोहली ने रिव्यू लिया जिस पर अंपायर का ‘नॉट आउट’ फैसला बरकरार रहा। मुंबई इंडिंयस पर दबाव बढ़ रहा था और सूर्यकुमार खराब शॉट खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले को छूकर थर्डमैन पर चहल के हाथों में गयी। हर्षल पटेल यूं हुई पूरीमुंबई इंडियंस की मुश्किले बढ़ती जा रही थी और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने उतरे जो केवल छह गेंद खेलकर हर्षल पटेल की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे। पटेल ने अगली गेंद पर पोलार्ड (7) को बोल्ड किया। फिर हैटट्रिक गेंद पर उन्होंने राहुल चाहर को पगबाधा आउट किया। चहल ने फिर जसप्रीत बुमराह के रूप में अपना तीसरा विकेट झटका और पटेल ने एडम मिल्न को आउट कर मुंबई की पारी खत्म की। ऐसा रहा बैंगलोर की पारी का रोमांचइससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोहली ने शुरू से ही आक्रामकता बरती, जिसमें उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर पारी की दूसरी ही गेंद पर आकर्षक छक्का जड़ा जिन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किए। बुमराह (चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट) ने मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलायी। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल खाता खोले बिना पवेलियन पहुंच गए। कोहली बने पहले 10 हजारीएक ओवर बाद कोहली ने बुमराह पर छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और फ्रैंचाइजी) में अपने 10,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पांचवें और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह पावरप्ले में आरसीबी ने एक विकेट पर 48 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने भी अपने कप्तान से प्रेरणा लेकर 24 गेंद में 32 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। यूं आउट हुए भारत, कोहली को मिली जीवनदान भरत ने राहुल चाहर (33 रन देकर एक विकेट) पर अपनी पारी के दोनों छक्के जड़े लेकिन इसी गेंदबाज ने उनकी पारी समाप्त की। वह चाहर पर दूसरा छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर डीप कवर में सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे जिससे दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी भी समाप्त हुई। इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने कोहली को आउट करने का मौका गंवा दिया और आसान कैच लपकने से चूक गए। अब मैक्सवेल क्रीज पर उतरे और टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बनाए। कोहली और मैक्सी ने जड़ी फिफ्टी कोहली ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने और मैक्सवेल ने इसी तरह रन बनाते हुए तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभायी। लेकिन एडम मिल्न ने 16वें ओवर में आरसीबी के कप्तान कोहली को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी। एबी डिवलियर्स (11) ने भी आते ही इरादे जतला दिए और दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेज दिया जिससे बुमराह के इस ओवर में 13 रन बने। फिर मैक्सवेल ने अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर 17 रन बटोरने के अलावा अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पर बुमराह ने 19वें ओवर में जमे हुए बल्लेबाज मैक्सवेल और खतरनाक दिख रहे डिवलियर्स दोनों के महत्वपूर्ण विकेट झटके, वर्ना स्कोर इससे बड़ा हो सकता था।


https://ift.tt/3zDDy4J

Comments

Related Posts

क्या खत्म हो गया है इंडियन कैप्टन का दौर, क्यों ऑक्शन में नौसिखिया खिलाड़ियों से भी पीछे रह गईं हरमनप्रीत

WPL Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन को पूरा किया जा चुका है। पांच फ्रेंचाइजियों के द्वारा ऑक्शन में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई। स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली प्लेयर रहीं। वहीं टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत को उम्मीद के मुताबिक रकम नहीं मिली। https://ift.tt/KnxBhYQ

T20 WC: बड़बोले शाकिब को सबक सिखाने उतरेगी रोहित सेना, पाक से कम खतरनाक नहीं बांग्लादेश

India vs Bangladesh Who Will Win Today: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़बोला बयान दते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप जीतने नहीं, भारत को हराने के लिए आए हैं। अब जब आज भारतीय टीम आज मैदान पर उतरेगी तो उसके माइंड में शाकिब का बयान जरूर होगा। https://ift.tt/7OkVXea

दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का जिम्मेदार कौन? किसकी वजह से लगातार 5 मैच हार गई टीम

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टीम को अपने पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 23 रन से हार मिली है। इस तरह दिल्ली को लीग में हार का पंच लग गया है। ऐसे में टीम के इस निराश करने वाले प्रदर्शन का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए। https://ift.tt/RBMqfkC

नीरज चोपड़ा ने दोहा में दिखाया जलवा, वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीती डायमंड लीग

Doha Diamond League: ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है। उन्होंने दोहा में हो रही डायमंड लीग जीत ली है। https://ift.tt/BOgvVhy

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘स्पिन का भूत’, दिल्ली में निकलेगा कंगारुओं का दम!

India vs Australia 2nd test In Delhi: सीरीज शुरू होने के पहले से पिच और स्पिन को लेकर परेशान चल रही मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में तीन दिन में ही सरेंडर कर दिया था, लेकिन विश्व की इस नंबर वन टीम से दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। https://ift.tt/aeR6bHY