ब्रासीलियासाल 2014 में के मैचों की मेजबानी करने वाले ब्राजील के एक स्टेडियम में शनिवार को आग लग गई। आग का धुआं सांस के साथ अंदर जाने से कुछ लोग बीमार भी पड़ गए। दमकल विभाग के अनुसार, ब्राजील के पूर्वात्तर शहर फोर्टालेजा के कास्टेलाओ एरेना में आग संभवत: ब्रॉडकास्ट क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल विभाग के प्रवक्ता कर्नल आस्कर नेटो ने हालांकि कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। पढ़ें, टीवी फुटेज में स्टेडियम के ऊपर से काफी धुआं उड़ता नजर आया। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि कितने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
https://ift.tt/3akJogI
Comments
Post a Comment