Skip to main content

फवाद आलम का धांसू शतक, पीसीबी पर बरसे शोएब अख्तर

नई दिल्ली पाकिस्तान के बल्लेबाज () ने दक्षिण अफ्रीका () के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोक दिया है। फवाद की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तानी मेहमान मेहमान टीम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने में सफल हो गई है। फवाद जब बैटिंग के लिए क्रीज पर आए उस समय पाकिस्तान टीम 27 रन के कुल स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद फवाद ने अजहर अली (Azhar Ali), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) के साथ साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। फवाद ने खेली 109 रन की पारी 35 वर्षीय फवाद ने 245 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। फवाद ने अजहर अली (51) के साथ 5वें विकेट पर 94 रन जोड़े वहीं मोहम्मद रिजवान (33) के बीच उनकी साझेदारी 55 रन की रही। इसके बाद फहीम अशरफ (64) के साथ उन्होंने 102 रन जोड़े। अख्तर के निशाने पर पीसीबी फवाद के शतक ठोकते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () को आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए लिखा, ' फवाद आलम ने एक और शतक लगा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक उन्हें टीम से बाहर रखने का जिम्मेदार कौन है?' पाकिस्तान ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 308 रन बनाए पाकिस्तान ने कराची टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 308 रन बना लिए थे। मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए गए 220 रन से 88 रन आगे निकल गई है। पिछले एक महीने में फवाद के बल्ले से निकला ये दूसरा शतक है फवाद का पिछले एक महीने में ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। साल 2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद ने अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं। फवाद के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक है। फवाद की लगभग 11 साल बाद टीम में वापसी हुई है।


https://ift.tt/3t3eX7e

Comments

Related Posts

छक्के लिए बाउंड्री से बाहर जा रहा था फाफ डु प्लेसिस का शॉट, बीच में आ गए 'लॉर्ड' रिंकू सिंह

Rinku Singh Catch:रिंकू सिंह ने बल्लेबा से आईपीएल 2023 में कई तूफानी पारियां खेली हैं। अब उन्होंने अपनी फील्डिंग का भी कमाल दिखा दिया है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के ऐसे शॉट को लपका लिया, जो लग रहा था कि छक्के के लिए जा रही है। https://ift.tt/O8B6byV

धोनी की टीम में खेलेगा साउथ अफ्रीका का खूंखार गेंदबाज, CSK ने घोषित किया काइल जेमिसन का रिप्लेसमेंट

Chennai Super Kings IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन सर्जरी की वजह से आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। कमर में चोट की वजह से जून 2023 के बाद जेमिसन ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। https://ift.tt/D1PRm2S

पहली गेंद पर ही मेगन ने जड़ से उखाड़ फेंका शेफाली वर्मा का डंडा, चारों खाने चित हुई भारतीय बल्लेबाज

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाली आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा के लिए यह टूर्नामेंट कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है। https://ift.tt/3cw0o5x