नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम 5 फरवरी से इंग्लैंड () के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। मेहमान इंग्लैंड की टीम बुधवार (27 जनवरी) को चेन्नै पहुंच गई। दोनों टीमें बायो बबल (bio bubble) में प्रवेश कर चुकी हैं और क्वारंटीन में समय गुजार रही हैं। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले कप्तान () क्वारंटीन के पहले दिन चेन्नै में अपनी बेटी के साथ खेलते हुए नजर आए। रहाणे का ये वीडियो उनकी पत्नी राधिका () ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। राधिका ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' क्वारंटीन में मेरा मनोरंजन।' उप कप्तान की भूमिका में होंगे रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रहाणे उप कप्तान की भूमिका में होंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान () की वापसी हो रही है जो ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। हार्दिक पंड्या और इशांत की होगी वापसी भारतीय टीम के खिलाफ बुधवार से ही चेन्नई में पहुंचना शुरू हो गए थे। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और चेतेश्वर पुजारा (Mohammed Siraj) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या () और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की भी वापसी हो रही है। इशांत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल हो गए थे। जो रूट हैं शानदार फॉर्म में इंग्लैंड की टीम ने हाल में श्रीलंका को उसके घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। इस सीरीज में कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी। अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्पिनर डॉम बेस व जैक लीच का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जाएंगे वहीं बाकी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा ग्राउंड (Motera Ground) पर आयोजित होंगे।
https://ift.tt/2MbXtEX
Comments
Post a Comment