Skip to main content

2 पारी, 527 रन: सरफराज बोले- फिर जड़ूंगा 300

नई दिल्लीयूपी के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले एक बार फिर ट्रिपल सेंचुरी के करीब हैं। वह हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रोफी मुकाबले की पहली पारी में फिलहाल 213 गेंदों में 32 चौके और 4 छक्के की मदद से तूफानी 226 रन बनाकर नाबाद हैं और आज मंगलवार को दूसरे दिन जब वह मैदान पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य एक और तिहरा शतक लगाने का होगा। वह पिछली दो पारियों में 500 (527 रन) से अधिक रन बना चुके हैं। 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' से फोन पर हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगले दो दिन बारिश के आसार हैं, लेकिन अगर मुझे बैटिंग का मौका मिला तो तिहरा शतक लगाने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने धर्मशाला से फोन पर कहा, 'पिछले मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। एक बार फिर मेरे पास मौका है और टीम की जरूरत भी है। अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है। देखते हैं बल्लेबाजी का मौका मिलता भी है या नहीं। लेकिन अगर मिला तो तिहरा शतक लक्ष्य रहेगा।' बता दें कि सरफराज और शुभम रंजने (नाबाद 44) के बीच छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन खराब रोशनी के कारण खेल 75 ओवर के बाद ही रोक दिया गया। मुंबई का स्कोर फिलहाल 5 विकेट पर 372 रन है। पढ़ें- टीम की जरूरत थी, मेरी मेहनत काम आईउन्होंने बताया कि हमारे कुछ विकेट जल्दी गिर गए थे यहां टीम को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी तो मेरी मेहनत काम आई। फिलहाल टीम अच्छी स्थिति में है। उल्लेखनीय है कि सातवें राउंड के इलीट ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के बीच एचपीसीए मैदान पर यह मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान हिमाचल प्रदेश ने तेज गेंदबाजों ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी ले लिए थे। मुंबई का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 16 रन था। जय बिस्टा (12) और भूपेन लालवानी (1) के अलावा हार्दिक तामोर (2) भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद सरफराज ने सिद्धेश लाड (20) के साथ 55 रन और आदित्य तरे (62) के साथ 5वें विकेट के लिए 143 रन जोड़ते हुए टीम को संभाल लिया है। 199 गेंदों में दोहरा शतकएक वर्ष के कूलिंग पीरियड के बाद वापसी करने वाले 22 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, 'यूपी से लौटने के बाद एक वर्ष तक ठोकर खाने से काफी कुछ सीख गया हूं या यूं कहूं कि ठोकरों ने काफी कुछ सीखा दिया है। यह पारी उसी की वजह से है। मैंने जो एक वर्ष तक मेहनत किया है यह उसी का फल है। जो आप देख रहे हैं, वह पहले वाला सरफराज नहीं है। पहले मैं अपने विकेट आसानी से दे देता था, लेकिन अब अपनी पारी को बड़ी करना सीख गया हूं।' सरफराज की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होने दोहरा शतक महज 199 गेंदों में पूरा कर लिया। दूसरे दिन जब बैटिंग करने उतरेंगे तो सभी की निगाहें उनपर टिकी होंगी। पढ़ें: पिता ही हैं सबकुछ, जब-जब गिरा वह तारणहार बने आईपीएल में अपनी बैटिंग से विराट कोहली तक को आकर्षित कर चुके इस युवा बल्लेबाज ने अपनी धांसू कमबैक का श्रेय अपने पिता नौशाद खान को दिया। उन्होंने बताया, 'मैं जब-जब गिरा तो मेरे पिता साथ रहे। जगह-जगह साथ भटके और हमेशा सपॉर्ट किया। मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं। अगर उनका सपॉर्ट नहीं होता तो मैं ऐसी वापसी नहीं कर पाता।' बता दें कि सरफराज ने यूपी के खिलाफ 391 गेंदों में 30 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 301 रन बनाए थे।
  1. कौन हैं सरफराज खान?सरफराज खान मुंबई के क्रिकेटर हैं।
  2. सरफराज खान ने किस टीम के खिलाफ रणजी ट्रोफी में तिहरा शतक लगाया?सरफराज खान ने यूपी टीम के खिलाफ रणजी ट्रोफी में तिहरा शतक लगाया।
  3. सरफराज खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?सरफराज खान आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से खेलते हैं। इससे पहले वह आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं।


https://ift.tt/2RT2ilr

Comments

Related Posts

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

धोनी-धोनी... रौंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, माही को देखने स्टेडियम में उमड़ी भीड़

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। अनुमान है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, ऐसे में फैंस अपने थाला को सुनहरी विदाई देना चाहेंगे। https://ift.tt/h2UVRqe

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC