नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अभी क्रिकेट खेलने की जरूरत है और अगर वह खेलते हैं तो उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को खेलने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए भी खेलना चाहिए। वह भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं।’ इरफान ने साथ ही यह भी कहा कि इस सवाल का जवाब बीसीसीआई से मांगा जाना चाहिए। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'केएल राहुल और ऋषभ पंत बीते एक साल से लगातार खेल रहे हैं तो इस सवाल का जवाब (धोनी के भविष्य) बोर्ड से मांगा जाना चाहिए।' इसके साथ ही उन्होंने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के चलते इस कैंसल किया जा सकता है क्योंकि जान से कीमती और कुछ नहीं। धोनी के फैंस को उम्मीद थी कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से मैदान पर वापसी करेगा। हालांकि वैश्विक महामारी कोराना वायरस (कोविड-19) के चलते आईपीएल के इस सीजन पर अब संकट नजर आने लगा है। पहले इसकी शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद इस साल आईपीएल के आयोजन पर सवाल और गहरा हो गया है।
https://ift.tt/33XBqX6
Comments
Post a Comment