नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान और अपने फैन्स को एकसाथ दिख जाएं तो मानो फैन्स का दिन बन जाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कपल भी अपने फैन्स को समय-समय पर अपनी झलक देते रहते हैं। शुक्रवार को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बार फिर ऐसा ही किया। दोनों ने अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं। अक्सर क्रिकेट के मैदान पर बिजी रहने वाले विराट इन तस्वीरों में सूट-बूट पहनकर जेंटलमैन अंदाज में सामने आए हैं। इन दिनों यह कपल एक नए अंदाज में अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करता दिखता है। शुक्रवार को एक बार फिर दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं तो कुछ ही घंटों में ये तस्वीरें वायरल हो गईं। दोनों की यह तस्वीरें भारतीय खेल सम्मान 2019 कार्यक्रम के दौरान की हैं। इस कार्यक्रम में विराट कोहली फॉर्मल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। विराट ने इस कार्यक्रम के लिए वाइट शर्ट पहनी है, जिसके ऊपर ब्लैक ब्लेजर और टाई लगाई हुई है। अनुष्का की बात करें, तो उन्होंने भी विराट के ब्लैक सूट से मैच करती हुई मॉर्डन ड्रेस पहनी है। हालांकि इन तस्वीरों के साथ इस हॉट कपल ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है। लेकिन अनुष्का ने दिल का इमोजी जरूर इस्तेमाल किया है। इन दिनों का सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने का यह नया अंदाज है। दोनों पिछले कुछ समय से बिना कैप्शन के लिए अपनी फोटोज फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज दौरे पर भी दोनों ने इसी अंदाज में अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं। बता दें विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। फिलहाल 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद विराट कोहली टेस्ट सीरीज से पहले छोटे से ब्रेक पर हैं, जबकि टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में व्यस्त हैं।
https://ift.tt/2nTrNrs
Comments
Post a Comment