कराची पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम आज मेजबान देश से कराची के नैशनल स्टेडियम में भिड़ेगी। इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। अपने देश में इंटरनैशनल क्रिकेट को वापस लाने की मुहिम में लगे पाकिस्तान को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद से दुनिया भर की टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया। इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें जब इस मैदान पर उतरेंगी तो पाकिस्तान की क्रिकेट में यह ऐतिहासिक लम्हा होगा। सरफराज अहमद ने श्रीलंका की टीम का पाकिस्तान आकर खेलने के लिए धन्यवाद दिया है। साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ था, तब इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे और आठ अन्य लोगों की जान चली गई थी। पढ़ें: इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अपने 'घरेलू' टेस्ट और सीमित ओवरों के ज्यादातर मैच यूएई में खेलने पड़े। इस आतंकी हमले के बाद साल 2015 में जिम्बाब्वे ऐसी पहली टीम बनी थी, जिसने पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेला। इसके बाद साल 2017 में वर्ल्ड XI की टीम ने यहां आकर टी20 सीरीज खेली और इसी साल श्री लंका की टीम ने टी20 सीरीज का अपना अंतिम मैच यहां आकर खेला था। पिछले साल (2018) वेस्ट इंडीज की टीम ने भी पाकिस्तान आकर टी20 सीरीज खेली थी। लेकिन 10 साल पहल हुए उस आतंकी हमले के बाद पहली बार कोई टीम पाकिस्तान में दो सीरीज (वनडे और टी20) का दौरा कर रही है। अपने वर्तमान दौरे पर श्रीलंका की टीम यहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। हालांकि श्रीलंकाई टीम के 10 प्रमुख खिलाड़ियों ने सुरक्षा के चलते इस दौरे से पहले ही अपने नाम वापस ले लिए थे। इसके बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना मिली थी कि आतंकी उनकी टीम पर एक बार फिर हमले की योजना बना रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने श्रीलंका को यह भरोसा दिया है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा। इस सीरीज के लिए सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की सेना को सौंपी गई है। श्रीलंकाई टीम को सुरक्षा देने के मकसद से होटल और मैदान पर 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पाक दौरे पर नहीं गए श्रीलंका के ये 10 खिलाड़ी श्रीलंका के 10 सीनियर खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया। इन 10 खिलाड़ियों में लसिथ मिलंगा और एंजेलो मैथ्यूज के अलावा निरोशान डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, तिसारा परेरा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल और दिमुथ करुणारत्ने शामिल हैं।
https://ift.tt/2lXk2QV
Comments
Post a Comment