![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71322389/photo-71322389.jpg)
नई दिल्ली का आगाज आज से दोहा में हो रहा है। 2005 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि यह टूर्नमेंट में महान ऐथलीट के बिना खेला जाएगा। बोल्ट ने लंदन में आयोजित हुई 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद रिटायरमेंट ले लिया था। अब जब यह दिग्गज रेसर ट्रैक पर नहीं उतर रहा है तो जस्टिन गैटलिन पुरुषों के 100 मीटर रेस में मेडल के प्रबल दावेदार हैं, जिन्होंने पिछली बार 9.92 सेकंड में रेस पूरी करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, ऐसा नहीं है कि बोल्ट नहीं हैं तो तो फर्राटा रेस का रोमांच कम हो गया है या गैटलिन आसानी से चैंपियन बन जाएंगे। मौजूदा सत्र में कई ऐसे युवा ऐथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी रफ्तार इस सीजन में गैटलिन से कहीं बेहतर रही है। उनके अपने ही देश अमेरिका के 23 वर्षीय क्रिस्टन कॉलमन से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिनके लिए यह सीजन अब तक जबरदस्त रहा है। उनका बेस्ट 9.81 सेकंड रहा है, जबकि गैटलिन का 9.87 सेकंड रहा। वहीं, नाइजीरिया के डिवाइन ओदुदुरू भी मेडल की रेस में हैं। उनका इस सीजन में बेस्ट 9.86 सेकंड रहा है। इस रेस में हालांकि बोल्ट के साथ योहान ब्लैक भी उतरेंगे। पिछली बार चूक गए थे बोल्ट दुनिया के सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले बोल्ट 2013 और 2015 में 100 मीटर रेस के चैंपियन रहे थे। 2017 में जब वह अपना आखिरी वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने उतरे तो उम्मीद थी कि वह यहां भी गोल्ड अपने नाम करते हुए हैटट्रिक जमाएंगे, लेकिन ऐस नहीं हुआ। जस्टिन गैटलिन (9.92) ने उन्हें पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि बोल्ट (9.95) तीसरे नंबर पर रहे। अमेरिका के युवा धावक क्रिस्टन कॉलमन (9.94) तीसरे नंबर पर रहे थे। बोल्ट, गैटलिन से 3 सेकंड पीछे रह गए थे। यह उनकी आखिरी फर्राटा दौड़ थी। बोल्ट के नाम हैं 100 मी. का वर्ल्ड रेकॉर्डबोल्ट ने 2009 बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचा था। उन्होंने 9.58 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरी करते हुए दुनिया वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया था, जो आज तक कायम है। बोल्ट के नाम सबसे अधिक गोल्डवर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास के सबसे सफल धावक उसैन बोल्ट हैं। उन्होंने 2007 से 2017 तक ट्रैक ऐंड फील्ड इवेंट में कुल 14 मेडल जीते। इसमें 11 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका के लाशॉन मेरिट (8 गोल्ड, 3 सिल्वर, कुल 11 मेडल) हैं, जबकि तीसरे नंबर पर कार्ल लुइस का नाम आता है। इस अमेरिकी ऐथलीट के नाम 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 10 मेडल हैं।
https://ift.tt/2na4FEF
Comments
Post a Comment