Skip to main content

IPL 2020: विकेटकीपर्स का मुकाबला, बढ़ रहा है ऋषभ पंत पर दबाव

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में इस साल एक अलग तरह की जंग चल रही है। यह मुकाबला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच है। केएल राहुल (), संजू सैमसन (), इशान किशन () और ऋषभ पंत () के बीच एक अलग ही प्रतिस्पर्धा चल रही है। हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) सीमित ओवरों की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सबसे ज्यादा दबाव युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर है। पंत, जिन्हें कभी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा था, पर अब दबाव काफी बढ़ गया है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। राहुल ने इस सीजन में अभी 111 के औसत से 222 रन बनाए हैं। इसमें इस सीजन की पहली सेंचुरी के अलावा एक अर्धशतक भी शामिल है। राहुल की फॉर्म बहुत अच्छी है और साथ ही कप्तानी की भूमिका भी अच्छी तरह निभा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के संजू सैमसन (Sanju Samson) भी पीछे नहीं। सैमसन (Samson) ने रॉयल्स के लिए 79.50 के औसत से दो पारियों में 159 रन बनाए हैं। दोनों पारियों में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई हैं और मैन ऑफ द मैच रहे हैं। सैमसन एक लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की भी बात कही जाने लगी। इसके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो उन्होंने एक ही मैच में प्रभावित किया है। लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 58 गेंद पर 99 रन की पारी खेली। अपनी पारी में किशन ने नौ छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से मुंबई की टीम मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा सकी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स (RCB) ने सुपर ओवर में जीत हासिल की। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऋषभ पंत पर दबाव बढ़ गया है। मंगलवार को उनके पास मौका था खुद को हीरो साबित करने का। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे उनकी टीम को 12 ओवर में 120 रन चाहिए थे। आठ विकेट हाथ में थे। उन्होंने सधी शुरुआत की और 13वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। उनके इर्द-गिर्द विकेट गिर रहे थे लेकिन पंत 30 रन के करीब पहुंच चुके थे। लग रहा था कि वह अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। पिछली दो पारियों में उन्होंने 31 और 37 रन बनाए थे। ऐसे में उनके पास इस मैच में हीरो बनने का मौका था। वह राशिद खान की गेंद पर डीप स्क्वेअर लेग पर कैच आउट हो गए। और सीजन के लगातार दो मैच जीतने के बाद दिल्ली को सीजन की पहली हार मिली। आईपीएल-13 में अभी तक कुल 11 मुकाबले हो चुके हैं और हर टीम कम-से-कम एक जीत दर्ज कर चुकी है।


https://ift.tt/3jejn60

Comments

Related Posts

RCB की बॉलिंग का बनाया मजाक, एक-एक को कूटा, कौन हैं दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने वाले फिल साल्ट?

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर कूटा। मोहम्मद सिराज से लेकर वानिंदु हसरंगा तक उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 182 रनों का लक्ष्य 20 गेंद रहते हासिल कर लिया। https://ift.tt/c7b25g6

धोनी-धोनी... रौंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, माही को देखने स्टेडियम में उमड़ी भीड़

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। अनुमान है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेलेंगे, ऐसे में फैंस अपने थाला को सुनहरी विदाई देना चाहेंगे। https://ift.tt/h2UVRqe

होली में जीत का रंग उड़ाता है भारत, दो WC और एक ही विरोधी, युवी-धोनी बने थे रॉकस्टार

Holi 2023: होली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे रंग में होती है। इतिहास में ऐसे दो मौके आए जब इस दिन टीम इंडिया ने कोई मैच खेला हो। दिलचस्प है कि दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में हुए और दोनों ही बार सामने कैरेबियाई टीम थी। https://ift.tt/neGTEMS

5 टीमें, 87 खिलाड़ी, 22 मैच... महिला क्रिकेट में आज से नए युग की शुरुआत

Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान 87 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगी। 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। https://ift.tt/yAaMbBC