दुबई () और () ने मुंबई इंडियंस (MI) और (RCB) के बीच हुए मुकाबले में शानदार साझेदार की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में हुए आईपीएल 2020 के इस मुकाबले में दोनों ने सिर्फ 51 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी (Kishan and Pollard Partnership) की। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मुकाबले से बाहर नजर आ रही थी लेकिन इस जोड़ी ने मुकाबले को बेहद करीब पहुंचा दिया। अंत में मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने जीत हासिल की। पोलार्ड की हाफ सेंचुरी इशान किशन (Ishan) ने अपनी पारी में नौ छक्के और दो चौके लगाए वहीं पोलार्ड (Pollard batting) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 24 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। इसुरु उदाना (Isuru Udana) के फेंके गए आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर सिर्फ दो ही रन बने थे लेकिन इसके बाद इशान किशन (Kishan) ने अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच को रोमांचक कर दिया। तीसरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। | किशन की दमदार पारी 2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रहे किशन (Ishan Kishan) आईपीएल (IPL) में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले (Virat Kohli) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) भी शतक से महज एक रन पहले आउट हो चुके हैं। 99 के स्कोर पर आउट होकर पविलियन जाने के अलावा किशन को टीम के जीत न दिला पाने का मलाल ज्यादा रहा होगा। चोट के कारण पहले दो मैच न खेल पाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपने स्ट्रोक प्ले से सभी का दिल जीत लिया। इसे भी पढ़ें- क्या रहा मैच का हाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडीक्कल और एबी डि विलियर्स की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 3 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी इशान के 99 और पोलार्ड के नाबाद 60 रन की मदद से 201 रन बनाए। मैच सुपर ओवर में गया जहां रॉयल चैलेंजर्स ने जीत हासिल की। कोहली भी 99 पर हुए थे आउट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में 99 के निजी स्कोर पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे। साल 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के खिलाफ कोहली आखिरी ओवर में 76 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उमेश यादव (Umesh Yadav) के ओवर की पहली गेंद पर दो रन बनाने के बाद उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाकर अपना स्कोर 98 पर पहुंचा दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के प्रयास में वह गिर गए और 99 पर रन आउट होकर पविलियन (Kohli out on 99) लौटे। 99 पर आउट हुए थे साव अगले बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) थे जो 2019 के सीजन में 99 पर आउट हुए थे। दिल्ली कैपिटल्स (Dehli Capitals) के इस सलामी बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में वह 99 रन के स्कोर पर कैच हुए थे। कोलकाता ने 185 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में साव ने पहले 30 गेंद पर 50 रन पूरे किए। इसके बाद ल्यूकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की एक शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में कैच थमा बैठे। मैच का निर्णय सुपर ओवर (Match in Super Over) से हुआ था और दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी। रैना रहे थे नॉट आउट एक और बल्लेबाज आईपीएल (IPL) में 99 के स्कोर पर रह गया था। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 99 रन की नाबाद पारी खेली थी। आखिरी ओवर की शुरुआत में रैना 85 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी गेंद पर शतक पूरा करने के लिए उन्हें 5 रन की जरूरत थी। हालांकि वह चौका ही लगा पाए और 99 पर नाबाद रहे। चेन्नै सुपर किंग्स ने 3 विकेट पर 223 का स्कोर बनाया और मैच 77 रन से जीता।
https://ift.tt/3n1LGqA
Comments
Post a Comment